भारत के खिलाफ मुकाबला कठिन होगा: कीनियाई कोच

punjabkesari.in Sunday, Jun 03, 2018 - 03:19 PM (IST)

मुंबईः कीनिया ने इंटरकांटिनेंटल कप फुटबाॅल में अपने अभियान का आगाज न्यूजीलैंड के खिलाफ 2.1 से जीत के साथ किया लेकिन मुख्य कोच सेबेस्टियन मिग्ने का मानना है कि मेजबान भारत के खिलाफ मुकाबला काफी कठिन होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें जीत की खुशी है। मेरे खिलाडिय़ों के लिये नये महाद्वीप और नए प्रतिद्वंद्वी से खेलना अच्छा अनुभव रहा। हमारे लिए संतुलित टीम चुनना कठिन था क्योंकि कई खिलाड़ी उपलब्ध नहीं थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम खुशकिस्मत रहे कि दूसरे हाफ में गोल किया। इस जीत से खिलाडिय़ों का आत्मविश्वास बढा है।’’ भारत ने पहले मैच में चीनी ताइपै को 5.0 से हराया जिसमें कप्तान सुनील छेत्री ने हैट्रिक लगाई। 

मिग्ने ने कहा, ‘‘भारत के खिलाफ मुकाबला कठिन होगा। हमारे पास सिर्फ दो दिन का समय है लेकिन हम सकारात्मक सोच के साथ उतरेंगे। हमारे पास कोई विकल्प नहीं है। भारत की चुनौती काफी कठिन है लेकिन मनोबल के साथ खेलने पर नतीजा कुछ भी हो सकता है।’’

Punjab Kesari