केशव महाराज ने विंडीज के खिलाफ चटकाई हैट्रिक, साऊथ अफ्रीका के पहले स्पिनर बने

punjabkesari.in Monday, Jun 21, 2021 - 10:36 PM (IST)

नई दिल्ली : दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज ने सेंट लुसिया के मैदान पर विंडीज टीम के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में हैट्रिक लगाकर इतिहास बना दिया है। विंडीज की दूसरी पारी में हैट्रिक लेने के साथ ही केशव महाराज दक्षिण अफ्रीका की ओर से टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए। खास बात यह है कि दक्षिण अफ्रीका की ओर से अब तक सिर्फ एक ही तेज गेंदबाज ज्योफ्री ग्रिफिन थे जिनके पास हैट्रिक थी।

Keshav Maharaj, Hat Trick, Windies, first spinner of South Africa Keshav Maharaj take Hat trick, केशव महाराज, West Indies vs South Africa, WI vs SA
केशव महाराज बतौर स्पिनर हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए है। उन्हें यह सफलता दूसरी पारी के 37वें ओवर में मिली। 
36.3 : के. पॉवेल कैच नोतर्जे बोल्ड महाराज 51 (116)
36.4 : जेसन होल्डन कैच कीगन बोल्ड महाराज 0 (1)
36.5 : जोशुआ डि सिल्वा कैच मुल्डर बोल्ड महाराज 0 (1)

Keshav Maharaj, Hat Trick, Windies, first spinner of South Africa Keshav Maharaj take Hat trick, केशव महाराज, West Indies vs South Africa, WI vs SA

बता दें कि दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलते हुए डीन एल्गर और क्विटंन डि कॉक की शानदार पारियों की बदौलत 298 रन बनाए थे। जवाब में विंडीज की टीम महज 149 रन पर सिमट गई थी। पहली पारी में लीड लीकर दक्षिण अफ्रीका टीम ने दूसरी पारी में 174 रन बनाए। इस तरह विंडीज टीम के पास जीत के लिए 324 रनों का लक्ष्य था। लेकिन दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की कसी हुई बॉलिंग के आगे विंडीज ने चौथे दिन के पहले ही सेशन में छह विकेट गंवा दिए थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News