आयरलैंड के इस क्रिकेटर ने खेली तूफानी पारी, 62 गेंदों में बनाए 124 रन; लगे इतने चौके-छक्के

punjabkesari.in Monday, Oct 07, 2019 - 07:40 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : ओमान में खेली जा रही टी20 सीरीज का छठा मैच हॉगकॉग और आयरलैंड के बीच खेला गया जिसमें आयरलैंड के ओपनर केविन ओ ब्रायन ने तूफानी पारी खेलकर सभी को हैरान कर दिया। ब्रायन ने 62 गेंदों पर 12 चौकों और 7 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 124 रन बनाकर प्रतिद्वंदी टीम के छक्के छुड़ा दिए और उसकी इसी पारी की बदौलत टीम ये मैच जीतने में भी कामयाब रही। 

टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम ने ओपनरों पॉल स्टर्लिंग (27 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 36 रन) और ब्रायन की बदौलत 5 विकेट गंवाकर 20 ओवर में 208 रन बनाए। आयरलैंड की तरफ से स्टर्लिंग और ब्रायन के अलावा कोई भी अन्य खिलाड़ी 20 के आंकड़े को भी नहीं पार कर पाया। 

लक्ष्य प्राप्ति के लिए मैदान में उतरी हांगकांग की टीम शुरु में ही लड़खड़ाती दिखी और टीम 9 विकेट गंवाकर 142 रन ही बना पाई। बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से आयरलैंड ने इस मुकाबले में 66 रन से जीत दर्ज की। 

Sanjeev