केविन पीटरसन ने इशांत के स्पैल की तारीफ की, कहा- ‘अनसंग हीरो''

punjabkesari.in Sunday, Feb 07, 2021 - 02:49 PM (IST)

चेन्नई : इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने यहां मेहमान टीम के खिलाफ शुरूआती टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के स्पैल की प्रशंसा करते हुए उन्हें ‘अनसंग हीरो' कहा। इशांत ने शनिवार को तीसरे सत्र में लगातार गेंदों पर जोस बटलर और जोफ्रा आर्चर को आउट किया। 

पीटरसन ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि इशांत का यहां शानदार छोटा स्पैल। और मैं कहूंगा कि शानदार क्योंकि मैदान पर 170 ओवर जेल की सजा की तरह हैं। वह एक ‘अनसंग हीरो' (जो शानदार काम करे, लेकिन उतना सम्मान नहीं मिलता) भी है। वह भारतीय क्रिकेट में कई वर्षों से है। तेज गेंदबाज के तौर पर यह बहुत ही प्रशंसनीय है। 

गौर हो कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में इंशांत शर्मा ने दो विकेट चटकाए। इशांत ने पहले क्रीज पर तेजी से रन बटोर रहे जॉस बटलर को बोल्ड किया और अगली ही गेंद पर बल्लेबाजी करने आए जोफ्रा आर्चर को भी शून्य के स्कोर पर बोल्ड कर आउट कर दिया। इसके साथ ही इशांत ने भारत में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए और वह टेस्ट क्रिकेट मे 300 विकेट लेने से सिर्फ एक विकेट दूर हैं। 

Content Writer

Raj chaurasiya