पैनासोनिक इंडिया ओपन में खिताब बचाने उतरेंगे खलिन जोशी

punjabkesari.in Tuesday, Nov 12, 2019 - 06:32 PM (IST)

गुरुग्राम : मौजूदा चैंपियन भारतीय गोल्फर खलिन जोशी क्लासिक गोल्फ एंड कंट्री क्लब में शुरू होने जा रहे पैनासोनिक इंडिया ओपन-2019 में अपना खिताब बचाने उतरेंगे। पैनासोनिक इंडिया ओपन में अब तक किसी भी गोल्फर ने एक बार से ज्यादा खिताब नहीं जीता है, ऐसे में खलिन अगर अपना खिताब बचा लेते हैं, तो उनके लिए यह एक ऐतिहासिक उपब्लिध होगी।

टूर्नामेंट का आयोजन इससे पहले दिल्ली गोल्फ क्लब में किया जाता था, लेकिन पहली बार इसका आयोजन यहां क्लासिक गोल्फ एंड कंट्री क्लब में होने जा रहा है। यह टूर्नामेंट 14 से 17 नवंबर तक खेला जाएगा। वर्ष 2011 से लेकर अब तक आठ विजेताओं में से सात विजेता भारतीय हैं, लेकिन इनमें से अब तक कोई भी गोल्फर अपना खिताब बचाने में सफल नहीं हो पाया है।

2019 के इस संस्करण में इस बार पिछले आठ विजेताओं में से पांच पूर्व चैंपियन इसमें भाग ले रहे है, जिसमें मौजूदा चैंपियन जोशी के अलावा शिव कपूर, मुकेश कुमार, चिराग कुमार और दिग्विजय सिंह शामिल हैं। पिछले संस्करण में पैनासोनिक इंडिया ओपन के रूप में अपने पहले एशियाई टूर का खिताब जीतने वाले जोशी की नजरें अपनी सफलता को दोहराने पर लगी हुई हैं।

जोशी अगर खिताब बचाने में सफल हो पाते हैं, तो वह ऐसा करने वाले टूर्नामेंट के पहले गोल्फर होंगे। जोशी को हालांकि अन्य प्रतिभाशाली गोल्फरों शिव कपूर, अजितेश संधू, राशिद खान, विराज मदप्पा, एस. चिक्कारंगप्पा और आदिल बेदी जैसे गोल्फरों से कड़ी चुनौती मिल सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News