आईपीएल 2019 : केरोन पोलार्ड ने बनाया वो रिकॉर्ड जो ‘सिक्सर किंग’ गेल के नाम भी नहीं

punjabkesari.in Saturday, Apr 06, 2019 - 10:31 PM (IST)

जालन्धर : मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए ट्वंटी -20 मुकाबले में एक समय 100 रन के पास सिमटती मुंबई की टीम को उनके धाकड़ बल्लेबाज केरोन पोलार्ड ने 4 छक्के लगाकर ऐसा सहारा दिया कि मुंबई का कुल स्कोर 137 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच गया। पोलार्ड ने 26 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्कों की मदद से 46 रनों की पारी खेली। इसी के साथ पोलार्ड ने ट्वंटी-20 क्रिकेट का एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया जोकि सिक्सर किंग माने जाते क्रिस गेल के नाम पर भी नहीं थी।

दरअसल हैदराबाद के खिलाफ खेला गया यह मैच पोलार्ड के ट्वंटी-20 करियर का 464वां मैच था। अब उनके नाम पर 588 चौके तो 592 छक्के दर्ज हो गए हैं। वह ट्वंटी-20 के उन चुनिंदा बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं जोकि चौके से ज्यादा छक्के लगाते हैं। 

सिर्फ आंद्रे रसैल और पोलार्ड ही हैं ऐसे बल्लेबाज

ट्वंटी-20 क्रिकेट के इतिहास में पोलार्ड के अलावा आंद्रे रसैल भी ऐसे खिलाड़ी है जो चौके से ज्यादा छक्के लगा चुके हैं। अब तक 291 ट्वंटी-20 मैच खेल चुके आंद्रे रसेल के नाम पर 316 चौके तो 355 छक्के दर्ज हैं।

Jasmeet