IND vs WI : किरोन पोलार्ड ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले विंडीज खिलाड़ी

punjabkesari.in Friday, Feb 18, 2022 - 08:27 PM (IST)

कोलकाता : वेस्टइंडीज की सफेद गेंद क्रिकेट टीम के कप्तान कीरोन पोलार्ड कोलकाता के ईडन गाडर्न्स क्रिकेट ग्राउंड पर अपना 100वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला। वह पुरुष क्रिकेट में यह उपलब्धि हासिल करने वाले वेस्ट इंडीज के पहले और दुनिया के नौंवे खिलाड़ी हैं।

पोलार्ड ने अब तक खेले 99 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में बल्ले और गेंद दोनों के साथ शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया है। उन्होंने जहां बल्लेबाजी में 25.59 के औसत से छह अर्धशतकों समेत कुल 1561 रन बनाए हैं, वहीं गेंदबाजी में 27.95 के औसत से 42 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन 75 रन, जबकि सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 25 रन पर 4 विकेट है। 

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के अनुभवी एवं सीनियर खिलाड़ी शोएब मलिक ने अब तक सर्वाधिक 124 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2435 रन बनाए हैं। वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 120 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और वह 3237 रनों के साथ विश्व के दूसरे सर्वाधिक टी-20 रन स्कोरर हैं। न्यूजीलैंड के माटिर्न गुप्तिल 112 मैचों में 3299 रनों के साथ सर्वाधिक टी-20 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। 
 

Content Writer

Raj chaurasiya