"ICC Player of the Month" के खिताब से नवाजे जाने पर किंग कोहली ने दिया खास बयान

punjabkesari.in Monday, Nov 07, 2022 - 04:24 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अक्टूबर 2022 का सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर खिताब जीत लिया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सोमवार को यह जानकारी दी। कोहली ने यह खिताब जीतने के लिए जि़म्बाब्वे के सिकंदर रज़ा और दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर को पछाड़ा दिया है। आईसीसी की ओर से पुरस्कार मिलने के बाद किंग कोहली का बयान सामने आया है।

कोहली ने कहा, ‘‘मेरे लिए अक्टूबर का आईसीसी सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर चुना जाना बहुत सम्मान की बात है। दुनियाभर के प्रशंसकों और पैनल द्वारा चुने जाना इस पुरस्कार को और भी खास बना देता है।"

कोहली ने आगे कहा,‘‘मैं अन्य नामांकित व्यक्तियों को बधाई देना चाहता हूं, जिन्होंने महीने के दौरान इतना अच्छा प्रदर्शन किया और मेरे साथियों को भी, जो मेरी क्षमता के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए मेरा समर्थन करना जारी रखते हैं।'' 

गौर हो कि कोहली ने अक्तूबर में भारत के लिए चार मैच खेलकर क्रिकेट जगत को तीन यादगार पारियां दीं, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप में खेली गई 82 रन की पारी भी शामिल है। कोहली ने 23 अक्टूबर को टी20 विश्व कप 2022 में भारत के पहले मुकाबले में 53 गेंदों पर छह चौकों और चार छक्कों की बदौलत नाबाद 82 रन की करिश्माई पारी खेलकर पाकिस्तान से जीत छीन ली थी।

इससे अगले मैच में कोहली ने नीदरलैंड के खिलाफ 44 गेंदों में नाबाद 62 रन की पारी खेली। इसके अलावा  उन्होंने महीने की शुरुआत में गुवाहाटी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिर्फ 28 गेंदों में नाबाद 49 रनों  की शानदार पारी खेली थी। कुल मिलाकर, विराट कोहली ने अक्तूबर महीने 150.73 की शानदार स्ट्राइक-रेट के साथ 205 टी20 रन बनाए थे। जिसके लिए उन्हें अक्तूबर महीने के लिए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया है।

Content Editor

Ramandeep Singh