Thailand Open Badminton: किरण ने शी युकी को हराकर उलटफेर किया, साइना और अश्मिता भी जीते

punjabkesari.in Wednesday, May 31, 2023 - 03:57 PM (IST)

बैंकॉक : भारत के किरण जॉर्ज ने उलटफेर करते हुए बुधवार को यहां चीन के दुनिया के नौवें नंबर के खिलाड़ी शी युकी को सीधे गेम में हराकर थाईलैंड ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। अश्मिता चाहिला और साइना नेहवाल ने भी महिला एकल में अगले दौर में जगह बनाई। किदांबी श्रीकांत और बी साई प्रणीत पुरुष एकल में जल्दी बाहर हो गए लेकिन ओडिशा ओपन के विजेता किरण ने 2018 विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता और तीसरे वरीय शी युकी को 21-18 22-20 से हराकर बाहर का रास्ता दिखा दिया।

किरण अगले दौर में चीन के वेंग होंग येंग से भिड़ेंगे। दिन के अन्य मुकाबलों में क्वालीफायर अश्मिता ने हमवतन मालविका बंसोड़ को 21-17 21-14 से हराया जबकि लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना ने कनाडा की वेन यू झेंग को 21-13 21-7 से शिकस्त दी। अश्मिता अगले दौर में रियो ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता चौथी वरीय कैरोलिना मारिन से भिड़ेंगी। साइना का सामना चीन की ही बिंग जियाओ से हो सकता है। विश्व चैंपियनशिप 2021 के रजत पदक विजेता श्रीकांत को हालांकि चीन के वेंग होंग येंग के खिलाफ 8-21 21-16 14-21 से हार का सामना करना पड़ा। 

तोक्यो ओलंपियन प्रणीत को भी फ्रांस के क्रिस्टो पोपोव के खिलाफ 14-21 16-21 से हार झेलनी पड़ी। ओरलियंस मास्टर्स के विजेता प्रियांशु राजावत भी पहले दौर की बाधा पार करने में विफल रहे और मलेशिया के एनजी जी योंग के खिलाफ 19-21 10-21 से हार गए। हाल में स्लोवेनिया ओपन का खिताब जीतने वाले दुनिया के 11वें नंबर के पूर्व खिलाड़ी समीर वर्मा को भी डेनमार्क के मैग्नस योहानसेन के खिलाफ 15-21 15-21 से हार झेलनी पड़ी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News