किरण मोरे ने खोला राज, बताया- कैसे भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने मिलकर की बाॅल टेंपरिंग

punjabkesari.in Thursday, Jul 09, 2020 - 01:06 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: अपनी समय में टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर और बल्लेबाज किरण मोरे ने खुलासा करते हुए कहा कि जब 1989 में भारत और पाकिस्तान के मैच हुआ करते थे। तो उस में टीम के खिलाड़ी रिवर्स स्विंग के लिए गेंद से छेड़छाड़ कर रहे थे। जिसके बाद उनकी इस बात को लेकर क्रिकेट के गलियारें में ये मुद्दा जमकर चर्चा का विषय बना हुआ है।


एक क्रिकेट वेबसाइट से बातचीत के दौरान किरण ने कहा, 'उन दिनों गेंद से छेड़खानी की इजाजत थी, ताकि गेंदबाज रिवर्स स्विंग हासिल कर सकें। तब दोनों टीमों में से कोई इसकी शिकायत नहीं करता था। हर गेंदबाज छेड़छाड़ करता था। तब बल्लेबाजी करना आसान नहीं था।' 


मोरे ने आगे कहा, 'मनोज प्रभाकर ने भी तभी गेंद से छेड़छाड़ करना सीखा। उस सीरीज के एक अंपायर जॉन होल्डर ने एक इंटरव्यू में दोनों टीमों के उस समय के कप्तान इमरान खान और क्रिस श्रीकांत से इस मुद्दे पर बात की थी, लेकिन उस बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकला। तब इसके लिए बहुत ज्यादा सजा का प्रावधान नहीं था।' 
 

neel