99 वर्षीय फैंस से मिले कीवी कप्तान Kane Williamson, साइन बैट दिया; हुई यह भविष्यवाणी
punjabkesari.in Monday, Mar 27, 2023 - 06:20 PM (IST)

खेल डैस्क : न्यूजीलैंड के बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) ने अपने 99 वर्षीय फैन मुरू का दिन बना दिया। मुरु के 99वें बर्थडे पर उनसे मिलने पहुंचे विलियमसन ने उन्हें साइन किया हुए बल्ला भी दिया। मुरु ने कहा कि वह (विलियमसन) न केवल एक अच्छा क्रिकेटर है बल्कि एक चरित्रवान व्यक्ति भी है। मुरू की बेटी ने कहा कि उनके दादा लंबे समय से न्यूजीलैंड के प्रशंसक रहे हैं। वह केन विलियमसन के प्रशंसक तब बने जब उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात में पाकिस्तान के खिलाफ 2014 की टेस्ट श्रृंखला के पाकिस्तान में आतंकवादी पीड़ितों को अपनी मैच फीस दान दे दी थी। तभी मुरू बोले- विलियमसन ने क्रिकेट को एक नया चरित्र दिया है।
न्यूजीलैंड की टीम फिलहाल श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। मुरू का कहना है कि ब्लैककैप्स इस सीरीज में 3-0 से जीतेंगे। न्यूजीलैंड ने ऑकलैंड में खेला गया पहला मैच 198 रन से जीता था। न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए डिरेल मिचेल के 47, ग्लेन फिलिप्स के 39 तो रचिन रविंद्रा के 49 रनों की बदौलत 274 रन बनाए थे। जवाब में श्रीलंका की टीम 76 रन पर ही सिमट गई थी। ऑकलैंड के तेज गेंदबाज हेनरी शिपले ने 31 रन देकर पांच विकेट लिए थे।
When the family of 99-year-old cricket superfan Muru reached out to NZ Cricket, they were hoping for a cheeky birthday autograph.
— The Project NZ (@TheProject_NZ) March 24, 2023
But the @BLACKCAPS got him something even better. Tony Lyall was there for the reveal! pic.twitter.com/fEAoAxvkxk
बहरहाल, केन विलियमसन आईपीएल में हिस्सा लेने की तैयारी कर रहे हैं। विलियमसन इस बार गुजरात टाइंटस की ओर से खेलते नजर आएंगे। गुजरात की कप्तानी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के हाथ में है। उनकी कप्तानी टीम काफी मजबूत नजर आ रही है। आईपीएल 2022 सीजन में वह अपनी टीम को खिताब दिलाने में सफल रहे थे। उम्मीद है कि विलियमसन इस बार भी गुजरात के लिए शानदार खेल दिखाएंगे और खिताब जीतने में अहम भूमिका निभाएंगे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Bihar Train News: पटना से राजगीर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, यहां देखें टाइम टेबल

लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा के लिए बसपा प्रमुख मायावती आज पार्टी नेताओं के साथ करेंगी बैठक

NBER रिपोर्टः ढाका दुनिया का सबसे धीमी गति वाला शहर, इस City की स्पीड है सबसे तेज

सेवादल कांग्रेस की रीढ़, दिया जाएगा पूरा मान-सम्मान : प्रतिभा सिंह