कोलकाता के इस खिलाड़ी ने बीच में छोड़ा IPL 2023, वापसी की नहीं दी कोई जानकारी

punjabkesari.in Friday, Apr 28, 2023 - 04:25 PM (IST)

कोलकाता : बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास बीच में टीम का साथ छोड़ गए हैं। वह पारिवारिक आपात स्थिति के कारण स्वदेश लौट गए हैं और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की तरफ से इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे । 

केकेआर की टीम के एक अधिकारी ने कहां,‘‘ उनके परिवार में कोई आपात चिकित्सा स्थिति आ गई है जिसके कारण वह आज सुबह ढाका रवाना हो गए। वह कब तक वापसी करेंगे इसको लेकर कोई जानकारी नहीं है।'' 

PunjabKesari

इस 28 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज को केकेआर ने पिछले साल नीलामी में उनके आधार मूल्य 50 लाख रुपए में खरीदा था। उन्होंने आईपीएल में केवल एक मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला था। जेसन रॉय के साथ पारी का आगाज करते हुए दास ने उस मैच में केवल चार रन बनाए और विकेटकीपर के तौर पर उन्होंने स्टंपिंग के दो मौके गंवाए। दिल्ली ने यह मैच चार विकेट से जीत कर लगातार पांच मैचों में हारने का सिलसिला तोड़ा था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News