KKR के कप्तान इयोन मोर्गन पर लगा 24 लाख का जुर्माना, अन्य खिलाड़ियों पर भी गिरी गाज

punjabkesari.in Friday, Sep 24, 2021 - 10:36 AM (IST)

अबु धाबी : कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान इयोन मोर्गन और उनके साथियों पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियन्स के खिलाफ मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना किया गया है। केकेआर ने यह मैच 7 विकेट से जीता। 

आधिकारिक बयान के अनुसार मोर्गन पर 24 लाख रुपए का जुर्माना किया गया है जबकि अंतिम एकादश में शामिल टीम के अन्य खिलाड़ियों पर छह लाख रुपए या उनकी मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना किया गया है। आईपीएल ने बयान में कहा, कोलकाता नाइट राइडर्स पर मुंबई इंडियन्स के खिलाफ धीमी ओवर गति के लिये जुर्माना किया गया है। 

आईपीएल की आचार संहिता के तहत टीम ने इस सत्र में दूसरी बार ऐसा किया है इसलिए केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन पर 24 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। इसके अनुसार, अंतिम एकादश के अन्य खिलाड़ियों पर छह लाख रुपये या व्यक्तिगत मैच शुल्क का 25 प्रतिशत जुर्माना किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News