KKR के खिलाड़ी प्रसिद्ध कृष्णा भी हुए कोरोना का शिकार, टीम के इतने खिलाड़ी हो चुके हैं संक्रमित

punjabkesari.in Saturday, May 08, 2021 - 03:38 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : कोलकाता नाईट राईडर्स के टीम के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा भी कोरोना पॉजिटिव आ गए हैं। इससे पहले कोलकाता नाईट राईडर्स के तीन खिलाड़ियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। आईपीएल के दौरान ही स्पिन गेंदबाज वरूण चक्रवर्ती और संदीप वारियर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद टिम सिफर्ट भी कोरोना संक्रमित पाए गए और अब कृष्णा केकेआर के चौथे खिलाड़ी हैं जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

हाल ही में इंग्लैंड में खेली जाने वाली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की भारतीय टीम के लिए प्रसिद्ध कृष्णा को बतौर बैकअप के रूप में रखा गया है। भारत का यह मुकाबला इंग्लैंड की धरती पर न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाड़ी भी कोरोना से संक्रमित हैं और वह अपने साथी खिलाड़ियों के साथ स्वदेश नहीं लौट पाएंगे। 

गौर हो कि देश में इस समय कोरोना वायरस के दूसरी लहर के कारण लोगों को काफी नुकसान हो रहा है। हर दिन हजारों की संख्या में लोग अपनी जान गंवा रहें हैं। इस बीच में पूरी तरह से बायो बबल में मौजूद खिलाड़ियों को कोरोना पॉजिटिव आने से बीसीसीआई ने इसे स्थगित करने का फैसला किया है। 

Content Writer

Raj chaurasiya