आईपीएल 2020 से पहले केकेआर को बड़ा झटका, स्टार ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पर लगा बैन

punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2020 - 10:12 AM (IST)

सिडनी: आस्ट्रेलियाई आलराउंडर क्रिस ग्रीन (Chris Green) को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने इस साल के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए खरीदा था लेकिन उन्हें बिग बैश लीग (Big Bash League) में संदिग्ध एक्शन के कारण तीन महीने गेंदबाजी करने से प्रतिबंधित कर दिया गया है। 

क्रिस ग्रीन पर बैन लगने का कारण 

PunjabKesari, Chris Green
दरअसल, क्रिकेट आस्ट्रेलिया के परिचालन प्रमुख पीटर रोच को दिए बयान के अनुसार, ‘हम क्रिस और सिडनी थंडर्स की प्रशंसा करना चाहेंगे कि उन्होंने इस प्रक्रिया में पूरा सहयोग दिया। क्रिस ने अपने गेंदबाजी एक्शन का परीक्षण कराया और हम आगामी महीनों में निलंबन समय के खत्म होने के बाद फिर परीक्षण करायेंगे।' 

क्रिस ग्रीन आईपीएल में खेल सकते है या नहीं 

PunjabKesari
आपको बता दें कि ग्रीन की आईपीएल में भागीदारी अब लीग की संचालन परिषद की मंजूरी पर निर्भर होगी क्योंकि उनका प्रतिबंध 29 मार्च से शुरू होने वाले टूर्नामेंट में भी बरकरार रहेगा। हालांकि केकेआर ने इस 26 साल के अनकैप्ड आफ स्पिनर को पिछले महीने हुई नीलामी में 20 लाख रूपए के बेस प्राइज में खरीदा था। उनके संदिग्ध एक्शन की रिपोर्ट पिछले हफ्ते मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ सिडनी थंडर्स के मैच के दौरान की गयी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News