KKR vs DC : ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन, हेड टू हेड और पिच रिपोर्ट भी देखें

punjabkesari.in Tuesday, Sep 28, 2021 - 11:29 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2021 का 41वां मैच शारजाह क्रिकेट ग्राउंड में आज दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा। मैच से पहले आइए जानते हैं कुछ जरूरी बातें - 

हेड टू हेड 

कुल मैच - 27
कोलकाता नाइट राइडर्स - 14 
दिल्ली कैपिटल्स - 13

पिच रिपोर्ट 

शारजाह में दो मैच धीमी सतहों पर कम स्कोरिंग वाली रहे हैं। जेम्स होप्स ने महसूस किया कि उनके गेंदबाजों की एकमुश्त गति उनके खिलाफ जा सकती है और संकेत दिया कि हम और अधिक विविधताओं की उम्मीद कर सकते हैं। गर्म दोपहर के कारण टीमें पहले बल्लेबाजी करना चाहेंगी। 

प्वाइंट टेबल 

कोलकाता नाइट राइडर्स : मैच - 10, जीते - 4, हारे - 6, नेट रन रेट - +0.322, अंक - 8, स्थान - चौथा 

दिल्ली कैपिटल्स : मैच - 10, जीते - 8, हारे 2, नेट रन रेट - +.711, अंक - 16, स्थान - दूसरा 

ये भी जानें 

  • दिल्ली कैपिटल्स ने केकेआर के खिलाफ अपने पिछले छह मैचों में से पांच में जीत हासिल की है। 
  • यूएई में तीन पारियों में शुभमन गिल ने न केवल भारत से अपने औसत में सुधार किया है बल्कि अपना बाउंड्री प्रतिशत 17 से बढ़ाकर 22.9 प्रतिशत किया है। 

संभावित प्लेइंग इलेवन 

कोलकाता नाइट राइडर्स : शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा

दिल्ली कैपिटल्स : संभावित एकादश: पृथ्वी शॉ/स्टीव स्मिथ/सैम बिलिंग्स, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, ललित यादव, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, अवेश खान
 

Content Writer

Sanjeev