KKR vs LSG : प्लेऑफ में पहुंचने के इरादे से उतरेगी लखनऊ, मैच से पहले इन बातों पर डालें नजर

punjabkesari.in Wednesday, May 18, 2022 - 12:43 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच आईपीएल 2022 का 66वां मैच मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में खेला जाएगा। कोलकाता जहां प्लेऑफ की उम्मीदें कायम रखने के लिए खेलेगी। वहीं लखनऊ इस मैच में जीत दर्ज कर प्लेऑफ में जगह पक्की करना चाहेगी। 

प्वाइंट टेबल 

केकेआर ने 13 में से छह मैच जीते हैं और 12 अंक के साथ प्वाइंट टेबल में छठे स्थान पर है। 
लखनऊ 13 में से आठ मैच जीतकर 16 अंक के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर है। 

हेड टू हेड

दोनों टीमों के बीच खेले गए एक मात्र मैच में में लखनऊ ने जीत दर्ज की थी। 

पिच रिपोर्ट 

यह डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में सीजन का आखिरी मैच होगा। पिच के शुष्क रहने की उम्मीद है जैसा कि हमने यहां पिछले मैच में देखा था और स्पिनर अहम भूमिका निभा सकते हैं। टॉस जीतने वाली टीम गेंदबाजी करने की सोच सकती है।

मौसम 

मुंबई में बुधवार को ज्यादातर धूप खिली रहने की संभावना है। मैच के दिन हवा की गति लगभग 11 किमी / घंटा होने की उम्मीद है, जबकि तापमान 28 से 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास हो सकता है। उमस 77 फीसदी के आसपास रहने का अनुमान है। 

संभावित प्लेइंग 11 

कोलकाता नाइट राइडर्स : वेंकटेश अय्यर, बाबा इंद्रजीत / शेल्डन जैक्सन, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, उमेश यादव, टिम साउथी, वरुण चक्रवर्ती 

लखनऊ सुपरजायंट्स : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, आयुष बडोनी / मनीष पांडे, मार्कस स्टोइनिस / एविन लुईस, जेसन होल्डर, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई, दुशमंथा चमीरा, अवेश खान 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News