KKR v RCB : मैच से पहले हेड टू हेड, संभावित प्लेइंग 11 सहित इन बातों पर डालें नजर

punjabkesari.in Monday, Sep 20, 2021 - 12:20 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2021 का 31वां मैच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में आज शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। केकेआर के लिए प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए मैच को जीतना काफी अहम होगा। 

क्या करें उम्मीद : 

एक गर्म और उमस भरी शाम खिलाड़ियों का स्वागत करेगी। केकेआर अबू धाबी में अधिक सहज महसूस करेगा क्योंकि पिछले सीजन में उनकी 7 में से 5 जीत इसी स्थान पर थी। हालांकि उन्हें आरसीबी ने 84/8 का स्कोर बनाने दिया था। गेंदबाज ट्रैक से कुछ मदद की उम्मीद कर सकते हैं। 

हेड टू हेड 

कुल मैच : 27
जीत : आरसीबी - 13, केकेआर - 14

दोनों टीमों के बीच खेला गया आखिरी मैच 

आरसीबी ने चेन्नई की पिच पर 204 रन बनाए थे और 38 रन से जीत दर्ज की थी। 

ये भी जानें 

  • कोहली सभी 14 सीजन में एक ही फ्रैंचाइजी के लिए खेलने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। 
  • डिविलियर्स अबतक केकेआर के खिलाफ लगातार तीन अर्धशतक लगा चुके हैं। 
  • रसेल और नरेन दोनों का आरसीबी के खिलाफ 200 या इससे ज्यादा का स्ट्राइक रेट है। 

संभावित प्लेइंग 11 

कोलकाता नाइट राइडर्स : नीतीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, कमलेश नागरकोटी, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, काइल जैमीसन, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News