KKR vs RCB: हेड टू हेड रिकाॅर्ड सहित दोनों टीमों के बारे में जानें कुछ जरूरी बातें

punjabkesari.in Wednesday, Oct 21, 2020 - 12:56 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : कोलकाता नाइट राइडर्स और राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2020 का 39वां मैच अबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। केकेआर इस मैच में जीत हासिल कर आरसीबी से पिछली हार का बदला लेना चाहेगी। 

हेड टू हेड 

दोनों टीमों के बीच 25 बार आमना सामना हुआ है और इस दौरान केकेआर ने 14 बार और आरसीबी ने 11 बार जीत दर्ज की है। 

दोनों टीमों के बीच खेला गया पिछला आईपीएल मैच 

दोनों टीमों के बीच इससे पहले 12 अक्तूबर को शारजाह में आईपीएल मैच खेला गया है। इस दौरान आरसीबी ने केकेआर को 82 रन से मात दी थी। आरसीबी ने इस मैच में 2 विकेट गंवाकर 194 रन बनाए थे जिसके जवाब में केकेआर 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 112 रन ही बना सकी थी। 

प्वाइंट टेबल में वर्तमान स्थिति 

आरसीबी 9 में से 6 मैच जीतकर 12 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। वहीं कोलकाता भी पीछे नहीं है और 9 मैचों में 5 जीत के साथ 10 अंक लेकर टाॅप चार में बना हुआ है। 

पिछले 5 मैचों में दोनों टीमों का प्रदर्शन 

केकेआर को पिछले पांच मैचों में 3 में जीत मिली है जबकि 2 में हार का सामना करना पड़ा है। 

वहीं आरसीबी की स्थिति भी ऐसी ही है। बेंगलुरु ने भी 3 मैच जीते और 2 हारे हैं। 

केकेआर और आरसीबी के बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी 

सबसे ज्यादा रन 

1) विराट कोहली (आरसीबी) - 347

2) शुभमन गिल (केकेआर) - 311

3) देवदत्त पडिक्कल (आरसीबी) - 296

4) एबी डिविलियर्स (आरसीबी) - 285

5) इयोन मॉर्गन (केकेआर) - 248 

सबसे ज्यादा विकेट्स 

1) युजवेंद्र चहल (आरसीबी) - 13

2) क्रिस मॉरिस (आरसीबी) - 9

3) शिवम मावी (केकेआर) - 7

4) वरुण चक्रवर्ती (केकेआर) - 7

5) इसुरु उदाना (आरसीबी) - 7

Sanjeev