IPL 2020 KKR vs SRH : जानें संभावित प्लेइंग-11, हैड टू हैड, मौसम और पिच रिपोर्ट

punjabkesari.in Saturday, Sep 26, 2020 - 02:53 PM (IST)

नई दिल्ली : कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच दुबई के मैदान पर हाईवोल्टेज मैच खेला जाना है। दोनों टीमें एक-दूसरे को बराबर की टक्कर देती है। हैदराबाद की कमान इस बार डेविड वार्नर के हाथ में है तो वहीं, केकेआर के लिए दिनेश कार्तिक मोहरी है। आइए जानते हैं मैच के कुछ रोचक फैक्ट्स-

ऐसा रहेगा मौसम
अधिकतम तापमान 40 डिग्री तो न्यूनतम 27 डिग्री बना रहेगा। इस दौरान हवा में नमी की मात्रा 17 प्रतिशत तो हवाएं 8 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से चलने की आशंका है। मौसम साफ रहेगा।

ऐसी रहेगी पिच
ओस एक बार फिर टीमों के लिए चिंता का विषय होने जा रहा है और अगर टीम टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला करती है तो यह आश्चर्य की बात नहीं होगी। गेंदबाज मैदान की लंबी सीमाओं के कारण खेल में बने रहेंगे।

हैड टू हैड


मैच : 17
जीत : हैदराबाद 7, केकेआर 10

दोनों टीमों में अंतिम 5 मैच
हैदराबाद ने 9 विकेट से जीत दर्ज की
केकेआर ने 6 विकेट से जीत दर्ज की
हैदराबाद ने 14 रन से जीत दर्ज की
केकेआर ने 5 विकेट से जीत दर्ज की
हैदराबाद ने 5 विकेट से जीत दर्ज की

सबसे ज्यादा रन


सनराइजर्स हैदराबाद  : डेविड वार्नर (533)
कोलकाता नाइट राइडर्स : रॉबिन उथप्पा (426)

एक पारी में सर्वोच्च स्कोर
सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वार्नर (126)
कोलकाता नाइट राइडर्स : गौतम गंभीर (90 *)

अधिकांश विकेट
सनराइजर्स हैदराबाद : भुवनेश्वर कुमार (19)
कोलकाता नाइट राइडर्स : उमेश यादव (11)

बेस्ट बॉलिंग फिगर
सनराइजर्स हैदराबाद : कर्ण शर्मा (4/38)
कोलकाता नाइट राइडर्स : प्रसिद्ध कृष्णा (4/30)

उच्चतम पारी कुल
सनराइजर्स हैदराबाद : 209/3
कोलकाता नाइट राइडर्स : 183/4

दिनेश कार्तिक शिवम मावी पर-
शिवम मावी चोट के कारण पिछले साल बाहर हो गया था। अब वह वास्तव में इस वर्ष टूर्नामेंट के लिए आगे आ रहा है। वह अच्छी तरह से आकार ले रहा है और यह टीम के लिए अच्छा संकेत है। 

संभावित प्लेइंग-11

कोलकाता नाइट राइडर्स : सुनील नारायण, शुभमन गिल, दिनेश कार्तिक (कप्तान और विकेटकीपर), नितीश राणा, इयोन मोर्गन, आंद्रे रसेल, निखिल नाइक, पैट कमिंस, शिवमन मावी, संदीप वारियर, कुलदीप यादव।

सनराइजर्स हैदराबाद : जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), डेविड वार्नर (उपकप्तान), केन विलियमसन / मोहम्मद नबी / फैबिन एलन, मनीष पांडे, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, प्रियम गर्ग, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, टी नटराजन।

Jasmeet