KKR vs SRH : रोहित से बैट मांगा था, एक दिन बाद मिली स्पैशल जर्सी, अपने ही काम आए

punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 08:10 PM (IST)

खेल डैस्क : सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज रिंकू सिंह को मुंबई इंडियंस के खेमे में देखा गया था। मुंबई इंडियंस ने सोशल मीडिया पर रिंकू सिंह की एक वीडियो पोस्ट की थी जिसमें वह मुंबई के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा से बैट मांगते हुए दिखते हैं। रिंकू जोकि इससे पहले विराट कोहली से भी बैट ले चुके हैं, अपनी इन मांगों को लेकर चर्चा में रहते हैं। बीते दिनों जब रोहित से उन्होंने बैट मांगा तो पास बैठे तिलक वर्मा ने शोर मचा दिया। उन्होंने कहा था कि अपने कोटे के बैट मांगने के बावजूद रिंकू रोहित भाई से बैट मांग रहा है। घटनाक्रम की वीडियो खूब वायरल हुई। यहां तक कि कप्तान हार्दिक पांड्या को भी मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा। इस घटनाक्रम के एक दिन बाद ही हैदराबाद के खिलाफ मैच में रिंकू सिंह को बड़ा गिफ्ट मिल गया। इस बार उन्हें उनकी अपनी टीम ने ही सहारा दिया। रिंकू सिंह जोकि कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से 50वां मैच खेल रहे हैं, को उनकी फ्रेंचाइजी ने स्पैशल जर्सी देकर सम्मानित किया। सोशल मीडिया पर उक्त वीडियो वायरल होते ही बहुत कमेंट्स आए। फैंस ने लिखा- आखिर अपने ही रिंकू के काम आए। रोहित ने बल्ला तो दिया नहीं लेकिन कोलकाता ने स्पैशल जर्सी देकर जरूर सम्मानित कर दिया। 

 

 

बीते दिनों ही मुंबई इंडियंस ने यह (नीचे) वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड की थी। उक्त वीडियो में रोहित जहां अपने बल्ले को देखते नजर आ रहे हैं तो वहीं, पास ही रिंकू सिंह भी खड़े हैं। इतने में ही पास बैठे तिलक वर्मा उन्हें हंसी में टोकते हुए नजर आते हैं। वह उन्हें कहते हैं कि अपने कोटे के बल्ले मिलने के बावजूद रिंकू रोहित भाई से बल्ले मांग रहे हैं। थोड़ी देर में ही जब कप्तान हार्दिक पांड्या मौके पर आते हैं तो रिंकू इससे मुनकर हो जाते हैं। वह कहते सुनते हैं कि मैंने तो कोई बल्ला मांगा ही नहीं था। 

 

 

बहरहाल, रिंकू सिंह को केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने जर्सी दी और रिंकू द्वारा पिछले कुछ सालों में फ्रैंचाइजी के लिए दिए गए योगदान की सराहना की। रिंकू इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में फ्रैंचाइजी के लिए 50वां मैच खेल रहे हैं। उन्होंने अब तक खेले गए 49 मुकाबलों में 29 की औसत के साथ 922 रन बनाए हैं जिसमें 4 अर्धशतक भी शामिल हैं। वह लगातार पांच गेंदों पर पांच छक्के लगाकर अपनी टीम को जितवा भी चुके हैं। इसके बाद ही रिंकू की लोकप्रियता बढ़ गई। इस बार आईपीएल नीलामी से पहले कोलकाता ने उन्हें रिटेन किया था।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News