WTC Final : रोहित-द्रविड़ की मजबूरी, फ्लॉप खिलाड़ी को मिल गई टीम में जगह

punjabkesari.in Tuesday, Apr 25, 2023 - 09:00 PM (IST)

स्पोर्ट्स डैस्क : डब्ल्यूटीसी फाइनल में कप्तान रोहित व कोच राहुल द्रविड़ को विकेटकीपर-बल्लेबाज केएस भरत को भी टीम में शामिल करना पड़ा। हालांकि, भरत को मजबूरी में टीम को साथ जोड़ा गया है क्योंकि रिषभ पंत कार हादसे के बाद लंबे समय के लिए टीम से बाहर चल रहे हैं। पंत की गैर-माैजूदगी में टेस्ट फॉर्मेट में केएस भरत को फरवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में माैका दिया गया था, लेकिन यह खिलाड़ी अभी तक मिले सभी माैकों में टीम प्रबंधन को लुभाने में असफल साबित हुआ। जब तक वह फिट होकर मैदान पर वापसी नहीं कर पाते हैं, तब तक भरत की चांदी लगना तय है, लेकिन डब्ल्यूटीसी फाइनल में फेल हुए तो फिर लंबे समय के लिए पत्ता भी कटना तय है।

केएस भरत का टेस्ट में प्रदर्शन-

मैच - 4
रन - 101
सर्वश्रेष्ठ - 44
औसत - 20.20

शेड्यूल और वेन्यू 

डब्ल्यूटीसी फाइनल : 7 – 11 जून (12 जून रिजर्व डे है), द ओवल, लंदन 

भारत की डब्ल्यूटीसी फाइनल टीम : 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट। 

News Editor

Rahul Singh