आईपीएल में ऐसा करने वाले सबसे तेज भारतीय बने केएल राहुल, सचिन को भी छोड़ा पीछे

punjabkesari.in Thursday, Sep 24, 2020 - 08:37 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेले जा रहे मैच के दौरान किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने बड़ा रिकाॅर्ड बना दिया है। पंजाब टीम के कप्तान केएल राहुल आईपीएल में 2000 रन पूरे करने वाले सबसे तेज भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं और मास्टर सचिन तेंदुलकर के रिकार्ड को तोड़ दिया है। 

केएल राहुल ने 60 इनिंग्स में ये 2000 रन पूरे किए जबकि सचिन ने आईपीएल में 2000 रन पूरे करने के लिए 63 पारियां खेली थी। हालांकि जहां तक आईपीएल सबसे तेज 2000 रन पूरे करने की बात है तो इसमें 2 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। पहले नम्बर पर क्रिस गेल हैं जिन्होंने 48 पारियों में कमाल किया और दूसरे नम्बर पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शाॅन मार्श हैं जिन्होंने 52 पारियां खेलते हुए आईपीएल में 2000 रन पूरे किए थे। 

2000 रन बनाते वक्त सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट 

211.15 क्रिस गेल
195.92 वीरेंद्र सहवाग
179.22 केएल राहुल
177.68 शॉन मार्श
176.90 कैरोन पोलार्ड

गौर हो कि केएल राहुल किंग्स इलेवन पंजाब टीम में आने से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा रह चुके हैं। वहीं केएल राहुल ने पंजाब के लिए आइपीएल की सबसे तेज फिफ्टी भी ठोकी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News