IND vs ENG : सूत्र से मिली अहम जानकारी, केएल राहुल कर सकते हैं चौथे टेस्ट में वापसी

punjabkesari.in Monday, Feb 19, 2024 - 03:47 PM (IST)

राजकोट : भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाजी केएल राहुल ‘क्वाड्रिसेप्स (जांघ की मांसपेशियों)' चोट से उबर कर चौथे टेस्ट में वापसी कर सकते हैं। पांच मैचों की इस श्रृंखला में भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र ने इस बात की जानकारी साझा की है। 

सूत्र ने बताया, ‘राहुल पूर्ण फिटनेस हासिल करने के करीब है और उनके टीम में शामिल होने की काफी संभावना है। राहुल अपने दाहिने क्वाड्रिसेप्स में दर्द की शिकायत के बाद दूसरा और तीसरा टेस्ट नहीं खेल पाए थे। एक सूत्र ने बताया कि पिछले सप्ताह उन्होंने 90 प्रतिशत फिटनेस हासिल कर ली थी। इस सूत्र ने कहा, ‘वह मैच फिटनेस हासिल करने के करीब है। उन्हें रांची टेस्ट के लिए उपलब्ध होना चाहिए।' 

गौर हो कि इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में राहुल भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज थे। वह इसके बाद चोट कारण अगले दो मैच नहीं खेल सके। इस मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इसके बाद भारत ने शानदार वापसी करते हुए दूसरे और तीसरे टेस्ट में जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News