ICC T-20 रैंकिंग में केएल राहुल को हुआ बड़ा फायदा, कोहली भी एक पायदान चढ़े

punjabkesari.in Wednesday, Dec 09, 2020 - 04:12 PM (IST)

नई दिल्ली : आईसीसी की नई टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग में भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने पर फायदा हुआ है। वह अब चौथे से तीसरे स्थान पर आ गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच को तीसरे स्थान से हटाया। दाविद मलान भी नंबर एक तो बाबर आजम दो नंबर पर बने हुए हैं।

वहीं, भारतीय कप्तान विराट कोहली भी एक पायदान ऊपर चढ़कर आठवें स्थान पर आ गए हैं। देखें रैंकिंग-

आईसीसी टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग

1. दाविद मालन, इंगलैंड 915
2. बाबर आजम, पाकिस्तान 871
3 लोकेश राहुल, भारत 816
4 एरोन फिंच, ऑस्ट्रेलिया 808
5 रासी वैन डेर दूसें, दक्षिण अफ्रीका 744
6 कॉलिन मुनरो, न्यूजीलैंड 739
7 ग्लेन मैक्सवेल, ऑस्टे्रलिया 701
8 विराट कोहली, भारत 697
9 हजरतुल्लाह जजई, अफगानिस्तान 676
10 इयोन मॉर्गन, इंगलैंड 662


आईसीसी टी-20 गेंदबाजी रैंकिंग


1. राशिद खान, अफगानिस्तान 736
2. मुजीब उर रहमान, अफगानिस्तान 730
3. आदिल राशिद, इंगलैंड 700
4. एडम जम्पा, ऑस्ट्रेलिया 685
5. तबरेज शम्सी, दक्षिण अफ्रीका 680
6. एश्टन एगर, ऑस्ट्रेलिया 664
7. मिचेल सेंटनर, न्यूजीलैंड 643
8. इमाद वसीम, पाकिस्तान 637
9. शेल्डन कॉटरेल, विंडीज 634
10. क्रिस जॉर्डन, इंगलैंड 618

Jasmeet