केएल राहुल का कहर, प्रति मैच लगा रहे 2 छक्के, इस खास क्लब में पाया चौथा स्थान

punjabkesari.in Wednesday, Feb 27, 2019 - 08:57 PM (IST)

जालन्धर : बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे टी-20 में एक बार फिर से भारत के धाकड़ बल्लेबाज केएल राहुल का बल्ला चला। महज 26 गेंदों में 47 रनों की धुआंधार पारी खेलकर राहुल ने विश्व कप के लिए अपना दावा मजबूत किया बल्कि छक्के मारने के मामले में एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। बेंगलुरु टी-20 केएल राहुल के क्रिकेट करियर का 24वां मैच था। राहुल इन मैचों में 41 छक्के लगा चुके हैं। जोकि कम से कम 20 पारियों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने की लिस्ट में चौथे नंबर पर उन्हें पहुंचाता है। केएल राहुल प्रति पारी 1.70 की औसत से छक्के मार रहे हैं जोकि शेन वॉटसन (1.57) से बेहतर है।

प्रति मैच छक्के मारने में लुईस की औसत सबसे बेहतर

2.70 इविन लुईस (वैस्टइंडीज) (54/20)
2.02 क्रिस गेल (वैस्टइंडीज) (103/51)
2.00 कोलिन मुनरो (न्यूजीलैंड) (92/46)
1.70 केएल राहुल (भारत) (41/24) *
1.57 शेन वॉटसन (ऑस्ट्रेलिया) (83/53)

केएल राहुल ने विश्व कप के लिए किया दावा पक्का 

लंबे समय से असफलताओं से ग्रस्त केएल राहुल ने आखिरकार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों की टी-20 मैचों से अपने फॉम में वापसी के सबूत दे दिए हैं। राहुल ने विशाखापत्तनम में खेले गए पहले टी-20 में 35 गेंदों में शानदार 50 रन की पारी खेली थी। अब बेंगलुरु में 47 रन की पारी खेलकर उन्होंने चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा होगा। वैसे भी विश्व कप के लिए संभावित क्रिकेटरों की लक्ष्य में पंत, कार्तिक, विजय शंकर और रविंद्र जडेजा में जो जंग चल रही है। उसमें अभी केएल राहुल ही आगे जाते नजर आ रहे हैं।
 

Jasmeet