वाॅटसन ने की राहुल की जमकर तारीफ, बताया विश्व का बेहतरीन बल्लेबाज

punjabkesari.in Thursday, Aug 02, 2018 - 04:10 PM (IST)

नई दिल्लीः आॅस्ट्रेलिया के पूर्व आॅलराउंडर शेन वाॅटसन का मानना है कि भारतीय खिलाड़ी केएल राहुल विश्व के बेहतरीन बल्लेबाज हैं। वाॅटसन ने कहा कि राहुल तीनों फाॅर्मेट में शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं, उन्हें मैदान पर खेलता हुआ देख काफी अच्छा लगता है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय टीम मैनेजमेंट ने राहुल को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में शामिल करना का सबसे अच्छा फैसला किया है। 

राहुल की तारीफों के पुल बांधे
मीडिया से बातचीत करते हुए वाॅटसन ने कहा, ''मेरे हिसाब से केएल राहुल इस वक्त विश्व क्रिकेट के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक है। जिस तरह से वो बल्लेबाजी करते हैं वो मुझे काफी पसंद है।'' उन्होंने कहा, ''चाहे तेज गेंदबाज हों या फिर स्पिनर के एल राहुल काफी आसानी से शॉट लगा देते हैं। उनके पास सभी शॉट्स हैं। हमने इस साल के आईपीएल में भी देखा, फिर चाहे वो वनडे क्रिकेट हो या फिर टेस्ट क्रिकेट, उनके पास सभी तरह की गेंदबाजी के खिलाफ बल्लेबाजी करने की पूरी क्षमता है।''



अगर भारत सीरीज हारा तो मुझे हैरानी होगी
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के लिए उन्होंने अपनी राय भी दी है। उन्होंने कहा, ''इंग्लैंड की टीम पिछले कुछ समय से टेस्ट की बजाय वनडे क्रिकेट ज्यादा अच्छा खेल रही है। इसलिए अगर भारतीय टीम टेस्ट सीरीज में जीत हासिल करती है तो मुझे कोई हैरानी नहीं होगी। टीम के पास प्रतिभाशाली खिलाड़ी भी हैं और तकनीक भी बढ़िया है। इसलिए मुझे हैरानी होगी अगर भारतीय टीम वहां नहीं जीतती है।''

Mohit