केएल राहुल, जयसवाल ने 20 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में की सबसे बड़ी साझेदारी
punjabkesari.in Saturday, Nov 23, 2024 - 06:04 PM (IST)
पर्थ : केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया में पर्थ के मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट में जलवा कायम रखा है। पहली पारी में मात्र 26 रन बनाने वाले केएल राहुल मैच के दूसरे दिन 62 रन बनाकर नाबाद बने हुए हैं। उनका यशस्वी जयसवाल बाखूबी साथ दे रहे हैं। जयसवाल 90 रन बना चुके है और दोनों बल्लेबाज 172 रन की साझेदारी कर चुका है। यह 2004 एससीजी टेस्ट के बाद ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में भारत की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है, जहां वीरेंद्र सहवाग और आकाश चोपड़ा ने 123 रन जोड़े थे। कुल मिलाकर, सबसे बड़ी साझेदारी सुनील गावस्कर और कृष्णमाचारी श्रीकांत के नाम है जिन्होंने 1986 में सिडनी में 191 रन की साझेदारी की थी।
"Shot of the day!"
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 23, 2024
Lovely stuff from KL Rahul #AUSvIND pic.twitter.com/Ewh2TKbNrJ
2000 के बाद से सेना (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में 100 से अधिक शुरुआती साझेदारियों में शामिल होने का यह राहुल का तीसरा उदाहरण था। उन्होंने सहवाग के रिकॉर्ड की बराबरी की, जो सेना देशों में तीन 100 से अधिक शुरुआती साझेदारियों में शामिल रहे हैं। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा, वसीम जाफर और दिनेश कार्तिक सेना देशों में ओपनिंग पार्टनरशिप में दो बार शामिल रहे हैं। अपने गुणवत्तापूर्ण फुटवर्क का प्रदर्शन करते हुए, राहुल 62(153) के स्कोर के साथ नाबाद रहे, जबकि जयसवाल ने नाबाद 90(193) रन बनाए, जिससे भारत ने 218 रनों की मजबूत बढ़त हासिल कर ली है।
32 वर्षीय खिलाड़ी सेना देशों में अपना दबदबा कायम करने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी नहीं थे। कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह एक अन्य खिलाड़ी थे जिन्होंने पर्थ की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में अपना दबदबा कायम किया। ऑस्ट्रेलिया के 104 के कुल स्कोर पर घुटने टेकने के पीछे बुमराह ही मास्टरमाइंड थे। उन्होंने अपना 11वां टेस्ट 5 विकेट हासिल किया। मोहम्मद सिराज और नवोदित हर्षित राणा ने भी अच्छी गेंदबाजी की।
ऐसा रहा पर्थ टेस्ट का दूसरा दिन
सुबह की शुरूआत ऑस्ट्रेलिया ने 67 रन पर 7 विकेट से की थी। जल्द दी बुमराह ने एलेक्स कैरी को पवेलियन की राह दिखा दी। तभी मिचेल स्टार्क ने एक कोना संभाला और लियोन और हेजलवुड के साथ मिलकर 100 पार लगाया। स्टार्क ने 112 गेंदों पर 26 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया को 104 रन पर रोकने के बाद भारतीय टीम ने यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की बदौलत अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। फिलहाल भारत के पास 218 रन की लीड है। क्रीज पर दोनों सलामी बल्लेबाज मौजूद हैं। जयसवाल 193 गेंदों पर 90 तो केएल राहुल 153 गेंदों पर 62 रन बनाकर खड़े हैं।