IPL 2020 : केएल राहुल ने मयंक अग्रवाल को छोड़ा पीछे, बने सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर

punjabkesari.in Sunday, Oct 04, 2020 - 10:30 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले मैच के दौरान किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने साथी खिलाड़ी मयंक अग्रवाल को पीछे छोड़ते हुए सबसे आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। 

सीएसके के खिलाफ 52 गेंदों पर 7 चौकों और एक छक्के की मदद से 63 रन की पारी खेलने के बाद अब केएल राहुल के आईपीएल 2020 में 302 रन हो गए हैं। सबसे ज्यादा रन बनाने की बात करें तो इस मामले में उनके बाद किंग्स इलेवन के मयंक हैं जो 272 रन के साथ दूसरे, फाफ डु प्लेसिस 242 रन के साथ तीसरे, रोहित शर्मा 176 रन के साथ चौथे और डेविड वार्नर 175 रन के साथ पांचवें स्थान पर हैं। 

सबसे ज्यादा रन के अलावा इस बार आईपीएल में हाईएस्ट स्कोर भी केएल राहुल का है। उन्होंने 132 रन की पारी खेली थी। इसी के साथ ही चौकों के मामले में भी वह पहले स्थान पर हैं। केएल राहुल ने इस सीजन में अब तक सबसे ज्यादा 31 चौके लगाए हैं। हालांकि छक्के लगाने के मामले में वह इशान किशन (12), डु प्लेसिस (11) और रोहित (11) से पीछे हैं। 

Sanjeev