केएल राहुल का खुलासा, बोले- इन खिलाड़ियों के Video देखकर की मिडिल ऑर्डर की तैयारी

punjabkesari.in Saturday, Jan 18, 2020 - 11:18 AM (IST)

राजकोट: सलामी बल्लेबाज के रूप में बल्लेबाजी करते हुए सबसे अधिक सहज महसूस करने वाले केएल राहुल (KL Rahul) ने मध्यक्रम में सफल होने के लिए वर्तमान समय के दिग्गज विराट कोहली (Virat Kohli) से लगातार बातचीत करने के अलावा स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और केन विलियमसन (Kane Williamson) के वीडियो देखकर खुद को चुनौती के लिए तैयार किया। आस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार को दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में राहुल ने पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 52 गेंदों पर 80 रन की पारी खेली जिससे भारत छह विकेट पर 340 रन का स्कोर बनाने में सफल रहा और उसने यह मैच 36 रन से जीता। 

केएल राहुल की सफलता का राज 

PunjabKesari, KL Rahul photo, KL Rahul image
केएल राहुल ने दूसरे वनडे के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘मुझे नहीं लगता है कि तकनीकी तौर पर मैंने अलग तरह से अभ्यास किया। मैंने केवल मध्यक्रम के बल्लेबाजों से बहुत अधिक बातचीत की तथा ढेर सारे वीडियो देखे। मैंने विराट (कोहली) से काफी बात की तथा एबी (डिविलियर्स) और स्टीव स्मिथ के कई वीडियो देखे कि कैसे वे अपनी पारी संवारते हैं।' उन्होंने कहा, ‘मैंने केन विलियमसन का अनुसरण करने की कोशिश की और उनके कुछ वीडियो देखे और यह समझने की कोशिश की कि वह अपनी पारी को कैसे आगे बढ़ाते हैं और कुछ विशेष परिस्थितियों में कैसे खेलते हैं। मैं इस चीज को समझने की कोशिश कर रहा हूं कि मैं कुछ विशेष परिस्थितियों में कैसे बेहतर खेल सकता हूं।' 

केएल राहुल को किस नंबर पर बल्लेबाजी करना है पसंद 

केएल राहुल ने आगे कहा, ‘यह बड़ी चुनौती है। मैं अच्छी फार्म में हूं और अपने कौशल पर मुझे पूरा विश्वास है इसलिए हर मैच में नयी जिम्मेदारी और नई भूमिका भी किसी वरदान से कम नहीं है, बहुत कम बल्लेबाजों को ऐसा मौका मिलता है। मैं इसे इसी तरह से देखता हूं और मैं अपनी बल्लेबाजी का लुत्फ उठा रहा हूं।' उन्होंने कहा, ‘मैं हमेशा बल्लेबाजी का आगाज करता रहा हूं तो उस स्थिति में मैं खुद को सबसे अधिक सहज महसूस करता हूं। मैं जानता हूं कि पारी को कैसे आगे बढ़ाना है लेकिन जब मुझे तीन, चार या पांच नंबर पर उतरना पड़ता है तो मुझे स्वयं के बारे में, अपनी बल्लेबाजी और एक कला के रूप में बल्लेबाजी के बारे में काफी कुछ सीखने को मिलता है।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News