केएल राहुल ने खोला मैच जिताऊ पारी का राज, RCB के खिलाफ बनाए 93 रन
punjabkesari.in Friday, Apr 11, 2025 - 02:39 PM (IST)

बेंगलुरु : दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने कहा कि कीपिंग करते हुए पिच के मिजाज को समझा और आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए बड़ी पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। मैच के बाद राहुल ने कहा कि उन्हें बेंगलुरु की परिस्थितियों की अच्छी जानकारी है। उन्होंने कर्नाटक के खिलाड़ी कि के रूप में अपना पूरा करियर इस शहर में खेलते हुए बिताया है।
उन्होंने कहा कि यह थोड़ी मुश्किल पिच थी, लेकिन मेरा मानना है कि मुझे जो मदद मिली वह यह थी कि मैंने 20 ओवर तक विकेट के पीछे रहकर देखा कि पिच कैसे खेल रही है। मुझे विकेटकीपिंग करते हुए लगा कि गेंद पिच पर थोड़ा रुक कर रही थी और दोनों पारियों के दौरान पिच का मिजाज एक जैसी ही रहा।
राहुल ने कहा, ‘यह दोहरी गति वाली पिच नहीं थी, बल्कि गेंद एक ही गति से बल्ले पर आ रही थी,। बस थोड़ा ,सा रुक रही थी। मुझे पता था कि मेरी स्ट्रेंथ क्या हैं, इसलिए मैं शुरुआत आक्रामक बल्लेबाजी करना चाहता था और फिर उसके बाद पिच को पढ़ना चाहता था और मैंने वही किया।'
उन्होंने कहा, ‘ऐसी पिच पर मुझे पता था कि शॉट्स कहां खेलना है। अगर मैं पहले से ही बड़े शॉट के लिए जा रहा था, तो मुझे पता था कि क्या हासिल करना है। उन्होंने कहा कि विकेटकीपिंग ने मुझे यह समझने में मदद की कि अन्य बल्लेबाजों ने कैसे खेला, वे कहां आउट हुए और कहां उन्हें छक्का मारने अवसर मिला।' उल्लेखनीय है कि केएल राहुल ने 53 गेंदों में नाबाद 93 रन बनाते हुए दिल्ली कैपिटल्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ जीत दिलाई। यह दिल्ली कैपिटल्स की लगातार चौथी जीत थी।