केएल राहुल ने जड़ा विश्व कप 21 का सबसे तेज अर्धशतक, यह रिकॉर्ड्स भी बनाए

punjabkesari.in Friday, Nov 05, 2021 - 10:22 PM (IST)

खेल डैस्क : टी-20 विश्व कप के ग्रुप 2 में टीम इंडिया ने स्कॉटलैंड के खिलाफ दुबई के मैदान पर खेले गए मैच को महज 39 गेंदों में ही जीत लिया। स्कॉटलैंड पहले खेलते हुए 85 रन ही बना पाई थी। जवाब में केएल राहुल की अर्धशतक की मदद से टीम इंडिया सातवें ओवर में मैच जीत लिया। राहुल ने मैच के दौरान विश्व कप की सबसे तेज फिफ्टी भी अपने नाम कर ली। उन्होंने 18 गेंदों में अर्धशतक लगाया। देखें रिकॉर्ड-

टी-20 विश्व कप 21 में सबसे तेज अर्धशतक
18 केएल राहुल बनाम स्कॉटलैंड, दुबई 2021
25 जोस बटलर बनाम ऑस्ट्रेलिया, दुबई 2021
25 एडन मार्करम बनाम विंडीज,दुबई 2021
27 महमुदुल्लाह बनाम पी.एन.जी., ओमान 2021
28 भानुका राजपक्षे बनाम बांगलादेश, शारजहा 2021

KL Rahul, fastest half century, T 20 Cricket World Cup 21, T 20 world cup, टी 20 विश्व कप, केएल राहुल, Cricket news in hindi, sports news

टी-20 विश्व कप ओवरऑल में सबसे तेज 50 रन (गेंद)
12 युवराज सिंह बनाम इंग्लैंड डरबन 2007
17 स्टीफन मायबर्ग बनाम आयरलैंड सिलहट 2014
18 ग्लेन मैक्सवेल बनाम पाकिस्तान, मीरपुर 2014
18 के.एल. राहुल बनाम स्कॉटलैंड, दुबई 2021

टी-20 विश्व कप 2021 में केएल राहुल 
3 बनाम पाकिस्तान
18 बनाम न्यूजीलैंड
69 बनाम अफगानिस्तान
50 बनाम स्कॉटलैंड

KL Rahul, fastest half century, T 20 Cricket World Cup 21, T 20 world cup, टी 20 विश्व कप, केएल राहुल, Cricket news in hindi, sports news

टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले स्कॉटलैंड को बल्लेबाजी दी। स्कॉटलैंड की ओर से मूनसे ने 24, मैकल्योड ने 16 तो लेइसक ने 21 रन बनाए लेकिन बाकी बल्लेबाजों का सहयोग न मिलने पर टीम 85 रन पर ऑल आऊट हो गई। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने  उतरी टीम इंडिया ने आठ विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। केएल राहुल ने अर्धशतक लगाया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News