केएल राहुल ने जन्मदिन पर बनाया बड़ा रिकॉर्ड, क्रिस गेल को छोड़ा पीछे

punjabkesari.in Sunday, Apr 18, 2021 - 09:46 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम के बीच आईपीएल का 11वां मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में पंजाब की टीम के कप्तान और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने अर्धशतकीय पारी खेली। राहुल ने पहले मयंक अग्रवाल के साथ शतकीय साझेदारी निभाई और उनके आउट होने के बाद अपना अर्धशतक भी पूरा किया। इसी के साथ ही केएल राहुल ने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है।

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ केएल राहुल ने 61 रन की पारी खेली। इस पारी में उन्होंनें 7 चौके और 2 छक्के लगाए। लेकिन केएल राहुल की यह पारी धीमी रही। राहुल ने 61 रन बनाने के लिए 51 गेंदों का सामना किया। वह आईपीएल की पहली 75 पारियों में सबसे अधिक अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने अपनी ही टीम के खिलाड़ी क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया है। गेल के नाम आईपीएल की पहली 75 पारियों में 23 अर्धशतक हैं। देखें आंकड़े - 

आईपीएल की पहली 75 पारियों में सर्वाधिक 50+ स्कोर

24: केएल राहुल
23: गेल
21: मार्श
21: वार्नर
18: रहाणे
18: गंभीर

आईपीएल की पहली 75 पारियों में सर्वाधिक रन

3065: क्रिस गेल
2804: केएल राहुल *
2477: एस मार्श (69 पारी)
2362: वॉटसन
2240: गंभीर


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News