टीम इंडिया के 8 प्लेयरों ने खेले हैं 100+ टेस्ट, जानें 100वें टेस्ट में कैसा था प्रदर्शन

punjabkesari.in Friday, Mar 04, 2022 - 05:49 PM (IST)

खेल डैस्क : भारतीय धुरंधर मोहाली टेस्ट के साथ ही अपने टेस्ट करियर के 100वें टेस्ट में उतर जाएंगे। टीम इंडिया की बात की जाए तो अब तक 8 शुद्ध बल्लेबाज 100 से ज्यादा टेस्ट खेल चुके हैं। आइए आज आपको बताते हैं कि इन धुरंधरों ने जब अपना 100वां टेस्ट खेला तो उसमें उनका व टीम का प्रदर्शन कैसा रहा।

सुनील गावस्कर 48, 37 (ड्रा)


गावस्कर ने पाकिस्तान के खिलाफ गद्दाफी स्टेडियम में अपना 100वां टेस्ट खेला था। पाक ने पहले खेलते हुए जहीर अब्बास के 168 रनों की मदद से 428 रन बनाए थे। भारतने पहली पारी में 156 तो दूसरी पारी में अमरनाथ के शतक की बदौलत 371 रन बनाकर मैच ड्रा करवा लिया। 

कपिल देव 55 (ड्रा)


पाकिस्तान ने इमरान खान के शतक की बदौलत पहली पारी में 409 रन बनाए। जवाब में भारतीय पारी 262 रन ही बना पाई। पाकिस्तान ने दूसरी पारी में सलीम मलिक के शतक की बदौलत 305 रन बनाए। जवाब में संजय मांजरेकर के शतक की बदौलत 303 रन बनाकर भारत के टेस्ट ड्रा करवा लिया।

दिलीप वेंगसरकर 25, 0 (न्यूजीलैंड 136 रन से जीता)


न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए ब्रेसबेव के अर्धशतक की बदौलत 236 रन बनाए। जवाब में भारतीय पारी 234 रन पर ऑल आऊट हो गई। श्रीकांत ने 94 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में एंड्रयू जोंस के 78 रनों की बदौलत 279 रन बनाए लेकिन भारत दूसरी पारी में 145 रन पर ऑल आऊट हो गई।

सचिन तेंदुलकर 54 (ड्रा)


ओवल के मैदान पर इंगलैंड ने पहले खेलते हुए माइकल वॉन के 195 रनों की बदौलत 515 रन बनाए। जवाब में राहुल दविड़ ने दोहरा शतक लगाकर टीम इंडिया को 508 रन तक पहुंचा दिया। इंगलैंड ने दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए 114 रन बनाए तभी बारिश आ गई। मैच ड्रा हो गया। 

राहुल द्रविड़ 52, 9 (इंगलैंड 212 रन से जीता)


इंगलैंड ने पहले खेलते हुए एंड्रयू स्ट्रॉस के 128 रनों की बदौलत 400 रन बनाए। जबवाब में टीम इंडिया नेधोनी के 64 तो द्रविड़ के 52 रनों की बदौलत 279 रन बनाए। दूसरी पारी में इंगलैंड ने 191 रन बनाकर टीम इंडिया को 313 का टारगेट दिया लेकिन टीम इंडिया दूसरी पारी में 100 रन पर आऊट हो गई। 

सौरव गांंगुली 43, 40 (ऑस्ट्रेलिया 337 रन से जीता)


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में गांगुली ने अपना 100वां टेस्ट खेला। पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने मैथ्यू हेडन के 124 रनों की बदौलत 343 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम सचिन के 62 तो गांगुली के 43 रनों के बावजूद 196 रन पर ऑल आऊट हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में माइकल क्लार्क के 73 रनों की बदौलत 351 रन बनाए। लेकिन भारतीय टीम 499 के लक्ष्य का पीछा करते हुए 161 रन पर ऑलआऊट हो गई। 

वीवीएस लक्ष्मण 64, 4 (भारत 172 रनों से जीता)


लक्ष्मण ने नागपुर के मैदान पर ऑस्ट्रेलिय के खिलाफ 100वां टेस्ट खेला। टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए सचिन के शतक तो लक्ष्मण के 64, गांगुली के 85 रनों की बदौलत 441 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया सिमोन काटिच के शतक के बावजूद 355 रन बना पाई। भारत ने दूसरी पारी में 295 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को 382 रन का लक्ष्य दिया। ऑस्ट्रेलिया 209 रन पर ही ऑल आऊट हो गई। 

वीरेंद्र सहवाग 30, 9 (इंगलैंड 10 विकेट से जीता)


मुंबई के मैदान पर टीम इंडिया ने इंगलैंड के खिलाफ यह टेस्ट खेला। इसमें पुजारा ने 135 रन बनाकरटीम इंडिया को 327 रन तक पहुंचाया। जवाब में एलिस्टेयर कुक ने 122 तो केविन पीटरसन ने 186 रनों की बदौलत स्कोर 413 रन तक ला खड़ा किया। जवाब में भारतीय टीम 142 रन पर ही ऑल आऊट हो गई। इंगलैंड ने 57 रन बनाकर टेस्ट जीत लिया। 

Content Writer

Jasmeet