रवि शास्त्री-विराट कोहली की जोड़ी ने कौन सी ऐतिहासिक सीरीज जीती हैं, जानिए

punjabkesari.in Monday, Nov 08, 2021 - 09:49 PM (IST)

दुबई : रवि शास्त्री-विराट कोहली के संयोजन में भारतीय क्रिकेट टीम ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। लगभग 7 साल तक चली इसी जोड़ी की प्रमुख उपलब्धियां इस प्रकार हैं। 

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में जीत (2018-19)
दोनों के मार्गदर्शन में भारत ने टेस्ट श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर हराने वाली पहली एशियाई टीम बनकर इतिहास रच दिया।
------

historic series, Ravi Shastri, Virat Kohli, Shastri kohli pair, T 20 world cup, T 20 world cup 21, रवि शास्त्री, विराट कोहली,cricket news in hindi, sports news

ऑस्ट्रेलिया में लगातार दूसरी सफलता (2020-21)
कोहली हालांकि पूरे दौरे के लिए उपलब्ध नहीं थे लेकिन शास्त्री के मार्गदर्शन में कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर लगातार दूसरी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीती।

------

विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (2021)
भारत ने कोहली और शास्त्री के मार्गदर्शन में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पहले सत्र के फाइनल में जगह बनाई। विराट कोहली की टीम को फाइनल में आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा। 
------

historic series, Ravi Shastri, Virat Kohli, Shastri kohli pair, T 20 world cup, T 20 world cup 21, रवि शास्त्री, विराट कोहली,cricket news in hindi, sports news

एकदिवसीय विश्व कप सेमीफाइनल (2019)
भारत 2019 आईसीसी विश्व कप के ग्रुप चरण में सर्वश्रेष्ठ टीम बन कर उभरा और अंक तालिका में शीर्ष पर था। सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हारकर उसे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।
------

इंग्लैंड दौरा (2021)
कोहली और शास्त्री की जोड़ी की देखरेख में भारत ने इस साल इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 2-1 की बढ़त कायम की है। भारतीय दल में कोविड-19 के कारण हालांकि आखिरी टैस्ट को निलंबित कर दिया गया है। 
------

historic series, Ravi Shastri, Virat Kohli, Shastri kohli pair, T 20 world cup, T 20 world cup 21, रवि शास्त्री, विराट कोहली,cricket news in hindi, sports news

शास्त्री की देखरेख में, भारत ने दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखलाएं जीती। 
------

शास्त्री के कोच रहते भारत ने 2017 में श्रीलंका का 3-0 से सूपड़ा साफ किया। टीम ने पहली बार यह कारनामा किया था। 
------

historic series, Ravi Shastri, Virat Kohli, Shastri kohli pair, T 20 world cup, T 20 world cup 21, रवि शास्त्री, विराट कोहली,cricket news in hindi, sports news

भारत ने पहली बार कैरेबियाई सरजमी पर टेस्ट श्रृंखला में वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ किया। इनके समय के दौरान, भारत तेज गेंदबाजी विभाग में काफी मजबूत हुआ। ऐसी गेंदबाजी इकाई बनी जिसने सभी परिस्थितियों में और दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों के खिलाफ प्रभावित किया। 

------
टेस्ट रैंकिंग के 42 महीने तक शीर्ष पर
कोच शास्त्री और कप्तान कोहली की देखरेख में भारतीय टीम 2016 से 2020 तक 42 महीनों के लिए टेस्ट में दुनिया की नंबर एक टीम बनी रही। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News