रोहित शर्मा की जगह मुंबई से डैब्यू करने वाला अनमोलप्रीत कौन है, जानें-

punjabkesari.in Sunday, Sep 19, 2021 - 07:25 PM (IST)

खेल डेस्क : यूएई के मैदानों पर शुरू हुए आई.पी.एल. 2021 के दूसरे सत्र   के पहले ही मुकाबले में पंजाब के अनमोलप्रीत सिंह के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई। अनमोलप्रीत सिंह को चेन्नई के खिलाफ पहले ही मैच में डैब्यू करने का मौका मिला। मुंबई के कप्तान कैरोन पोलार्ड ने टॉस के वक्त बताया कि रोहित शर्मा के अलावा हार्दिक पांड्या अभी फिट नहीं हैं। इस कारण अनमोलप्रीत सिंह को डैब्यू करने का मौका मिला है।

रणजी सेशन में चमके थे अनमोलप्रीत


अनमोलप्रीत सबसे पहले 2017-18 सेशन में चर्चा में आए थे। अपने महज तीसरे ही मुकाबले में उन्होंने पंजाब के लिए खेलते हुए छत्तीसगढ़ के खिलाफ 267 रन की पारी खेली थी। सीजन में उन्होंने 5 मैचों में 753 रन बनाए थे। बता दें कि रणजी ट्रॉफी के दो सीजन में उनके नाम दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज हैं। उन्होंने 267 के साथ नाबाद 252 रन भी बनाए थे। दमदार परफार्मेंस के दम पर उन्हें 2018-19 की दिलीप ट्रॉफी में जगह मिली। 2019 ऑक्शन में वह मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े। 

एक बात और अनमोलप्रीत सिंह पटियाला से हैं। जैसे पंजाब किंग्स के प्रभसिमरन सिंह। यह दोनों कजिन है। पंजाब की टीम में लगातार दमदार प्रदर्शन के चलते ही इन्हें टीम में मौका मिला था। प्रभसिमरण ने पिछले ही साल पंजाब टीम से डैब्यू किया था। जबकि अनमोल प्रीत सिंह को इस साल मौका मिला है। 

क्रिकेट के आंकड़े-

फस्र्ट क्लास : मैच 23, रन 1629, औसत 54.30, टॉप स्कोर 267
लिस्ट ए : मैच 30, रन 1045, औसत 40.19, टॉप स्कोर 141
टी-20 : मैच 26, रन 419, औसत 19.04, टॉप स्कोर 84

अनमोलप्रीत की शानदार डाइव हुई थी मशहूर

Content Writer

Jasmeet