जानिए कौन है दर्शन नालकंडे, पांड्या ने सीधे क्वालिफायर मैच में करवाया डेब्यू, पूरे सीजन पिलाता रहा पानी
punjabkesari.in Tuesday, May 23, 2023 - 09:01 PM (IST)

स्पोर्ट्स डैस्क : हार्दिक पांड्या बेखौफ होकर फैसले लेने के लिए जाने जाते हैं। अभी तक वह आईपीएल में बेहतर कप्तान साबित हुए हैं। आईपीएल 2023 में भी उनकी शानदार कप्तानी के दम पर टीम प्लेऑफ में पहुंची। लेकिन उनका बड़ा फैसला उस समय देखने को मिला जब उन्होंने पहले क्वालिफायर मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उस खिलाड़ी का डेब्यू करवाया जो पूरे सीजन में पानी पिलाता रहा।
दरअसल, हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पांड्या ने बताया कि यश दयाल प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं हैं। उनकी जगह दर्शन नालकंडे को मैदान में उतारा है। दर्शन नालकंडे पूरे सीजन बेंच पर बैठे, लेकिन पांड्या ने उन्हें सीधे क्वालिफायर मुकाबले में मौका दिया और चेन्नई के खिलाफ डेब्यू करा दिया।
आखिर कौन हैं दर्शन नालकंडे
बता दें कि 24 साल के दर्शन नालकंडे महाराष्ट्र से आते हैं और विदर्भ के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। वह राइट आर्म तेज गेंदबाजी करते हैं। वह अंडर 19 में टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं। इसके अलावा फर्ल्स क्लास में 3 मैच खेल चुके हैं, जिसमें 1 विकेट निकाला। लिस्ट ए में वह 21 मैचों में 34 विकेट चटका चुके हैं। वहीं टी20 के 34 मुकाबलों में इस युवा गेंदबाज ने 57 विकेट लिए हैं। उनका बेस्ट प्रदर्शन 9 रन देकर 5 विकेट लेना रहा।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन-
गुजरात टाइटन्स (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (डब्ल्यू), हार्दिक पांड्या (सी), दासुन शनाका, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, दर्शन नालकंडे, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (w/c), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश ठीकशाना
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

PM मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार पूरा कर रही है पंडित दीनदयाल का सपना: CM योगी

Vaman Dwadashi: अपनी झोली खुशियों से भरने के लिए आज करें ये उपाय

Anant Chaturdashi: इस मुहूर्त में करें गणपति विसर्जन, सुख-समृद्धि से भर जाएगा घर

Shri Bhuvaneshwari Jayanti: सुखी एवं लंबी उम्र के लिए करें इन मंत्रों का जाप