T20 world cup : धवन स्टाइल में अर्धशतक का जश्र मनाने वाले जतिंदर सिंह कौन हैं, जानें

punjabkesari.in Sunday, Oct 17, 2021 - 07:14 PM (IST)

खेल डैस्क : ओमान क्रिकेट टीम के जतिंदर सिंह पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ टी-20 विश्व कप 2021 के क्वालिफायर मुकाबले में ताबड़तोड़ पारी खेलकर चर्चा में आ गए। जतिंदर ने 42 गेंदों में सात चौके और चार छक्कों की मदद से 73 रन बनाए और अपनी टीम को पीएनजी पर 10 विकेट से जीत दिला दी। मैच के दौरान अर्धशतक बनाते वक्त जतिंदर भारतीय टीम के ओपनर शिखर धवन के स्टाइल में सेलिब्रेशन मनाते हुए दिखे। आइए जानते हैं जतिंदर सिंह हैं कौन-

एक ही मैच में 5 स्टंपिग का रिकॉर्ड
पंजाब के लुधियाना में जन्मे और ओमान में पले बढ़े जतिंदर सिंह ने ओमान की अंडर-19 क्रिकेट टीम की ओर से 2007 का एसीसी अंडर-19 इलाइट कप खेला था। वह विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर खेले और एक ही मैच में हॉन्गकांग के खिलाफ 5 स्टंपिंग की। यह अभी भी घरेलू रिकॉर्ड है। 

जतिंदर का प्रदर्शन 
जतिंदर ने अब तक 18 वनडे मुकाबलों में 434 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 107 है जबकि स्ट्राइक रेट 76.41। वहीं, 28 टी-20 मैचों में उनके नाम पर 697 रन है। उनकी औसत 27 तो स्ट्राइक रेट 114 के पास चल रही है। 

2012 में किया था डैब्यू
जतिंदर ने पहली बार ओमान की ओर से 2012 में पहला मुकाबला खेला था। इसके बाद टी-20 विश्व कप क्वालिफायर्स में उन्होंने अपना रंग दिखाया। 2019 आई.सी.सी. टी-20 विश्व कप क्वालिफायर्स में ओमान को आगे लाने में जतिंदर की अहम भूमिका रही। उन्होंने क्वालिफायर्स के 9 मैचों में अपनी टीम के लिए 267 रन बनाए। 

10 विकेट से जीती ओमान
ओमान का विश्व कप में पहला मुकाबला पॉपुआ न्यू गिनी के खिलाफ हुआ। पीएनजी ने पहली खेलते हुए 20 ओवरों में 129 रन बनाए। उनकी शुरूआत ही खराब रही। टोनी उरा और लेगा सियाका 0 पर ही आऊट हो गए। हालांकि इसके बाद कप्तान असद वाला ने 56 तो चाल्र्स एमिनि ने 37 रन बनाए लेकिन वह अपनी टीम को बड़े स्कोर तक नहीं ले जा पाए। जवाब में खेलने उतरी ओमान टीम ने अकिब इलियास के 43 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 50 तो जतिंदर सिंह के 42 गेंदों में 73 रनों की मदद से 10 विकेट से मैच जीत लिया। 

Content Writer

Jasmeet