IPL मेगा ऑक्शन के लिए इन खिलाड़ियों ने नहीं भेजा नाम, जानें किसने कितनी रखी अपनी बेस प्राइज

punjabkesari.in Saturday, Jan 22, 2022 - 01:06 PM (IST)

नई दिल्ली : वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल, ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क और इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 से पहले मेगा नीलामी के लिए अपना नाम नहीं भेजा है। एक रिपोर्ट के अनुसार जोफ्रा आर्चर, क्रिस वोक्स और सैम कुरेन भी नीलामी के लिए उपलब्ध नहीं हैं।

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर, भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, वेस्टइंडीज के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने अपना बेस प्राइज 2 करोड़ रुपए रखा है। ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी मिशेल मार्श, भारत के खिलाड़ी श्रेयस अय्यर, शिखर धवन, ईशान किशन, सुरेश रैना ने भी अपना बेस प्राइज 2 करोड़ रुपए रखा है।वहीं ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट टीम के कप्तान पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया), शाकिब अल हसन (बांग्लादेश), ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड), स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया), क्विंटन डी कॉक (दक्षिण अफ्रीका), कागिसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका) ने भी अपनी बेस प्राइज 2 करोड़ रूपए रखी है। 

भारत के हरफनमौला खिलाड़ी शाहरुख खान जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपने बल्ले और गेंद से सभी को प्रभावित किया है।  उन्होंने अपना बेस प्राइज 20 लाख रखा है। पर उम्मीद यह की जा रही है की उन्हें नीलामी बड़ी कीमत मिल सकती है। अमित मिश्रा, इशांत शर्मा, एरोन फिंच, इयोन मॉर्गन, डेविड मालन, टिम साउथी और जेम्स नीशम ने अपना बेस प्राइज 1.5 करोड़ रुपए रखा हुआ है।

अजिंक्य रहाणे, कुलदीप यादव, टी नटराजन, वानिंदु हसरंगा, एडेन मार्कराम और तबरेज़ शम्सी ने अपना बेस प्राइज  1 करोड़ रखा हुआ है। आईपीएल खिलाड़ियों की रजिस्ट्रेशन 20 जनवरी को बंद हो गई है। दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग के  लिए कुल 1,214 खिलाड़ियों ने (896 भारतीय और 318 विदेशी) नीलामी का हिस्सा बनने के लिए अपना नाम भेजा है।

दो दिन चलने वाली मेगा नीलामी में 10 टीमें विश्व क्रिकेट की कुछ बेहतरीन प्रतिभाओं के लिए बोली लगाएंगी। खिलाड़ियों की सूची में 270 कैप्ड, 903 अनकैप्ड और 41 एसोसिएट खिलाड़ी शामिल हैं। विस्तृत सूची इस प्रकार है: कैप्ड इंडियन (61 खिलाड़ी), कैप्ड इंटरनेशनल (209 खिलाड़ी), एसोसिएट (41 खिलाड़ी), अनकैप्ड भारतीय जो पिछले आईपीएल सीज़न (143 खिलाड़ी) का हिस्सा थे, अनकैप्ड इंटरनेशनल जो पिछले सीजन आईपीएल का हिस्सा थे (6 खिलाड़ी), अनकैप्ड भारतीय (692 खिलाड़ी), और अनकैप्ड इंटरनेशनल (62 खिलाड़ी)।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News