जानिए किसके हाथ लगी औरेंज और पर्पल कैप

punjabkesari.in Thursday, Oct 01, 2020 - 01:11 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : राजस्थान रॉयल्स और केकेआर के मुकाबले के बाद जहां अंक तालिका में काफी बदलाव देखने को मिला। लेकिन इस मैच को दौरान कोई भी खिलाड़ी ना तो औरेंज कैप पर अपना हक जमा पाया और ना ही पर्पल कैप पर। इस मैच में संजू सैमसन के पास मौका था कि वह औरेंज कैप हासिल कर सकते थे लेकिन वह मात्र 8 रन ही बन पाए। आईए जानते हैं किसके हाथ लगी है औरेंज और पर्पल कैप- 

ऑरेंज कैप लिस्ट पांच खिलाड़ी

नाम मैच रन
केएल राहुल  3 222
मंयक अग्रवाल 3 221
फैफ डुप्लेसिस 3 173
संजू सैमसन 3 167
एबी डिविलियर्स 3 134

  
पर्पल कैप लिस्ट पांच खिलाड़ी 

नाम मैच विकेट्स
कगिसो रबाडा 3 7
मोहम्मद शम्मी 3 7
सैम कुरेन 3 5
युज़ी चहल 3 5
ट्रैंट बोल्ट 3 5

मोहम्मद शमी के पास आज मौका है कि वह पर्पल कैप हासिल कर सकते है। शम्मी को पर्पल कैप हासिल करने के लिए महज़ एक विकेट चाहिए जिसके बाद पर्पल कैप रबाडा से उन्हें मिल जाएगी। 

Raj chaurasiya