आखिर क्यों कुलदीप-चहल को नहीं मिला T20 टीम में मौका, चीफ सलेक्टर ने खोला राज

punjabkesari.in Wednesday, Sep 11, 2019 - 10:33 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: कप्तान क्विंटन डि काक के नेतृत्व में दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिए यहां पहुंची। वही दक्षिण अफ्रीका की टीम दौरे की शुरूआत 15 सितंबर को धर्मशाला में खेले जाने वाले पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले से करेगी। ऐसे में बीसीसीआई के चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए युवाओं को अधिक से अधिक मौका देना चाहते हैं। 

PunjabKesari
एक वेबसाइट से बातचीत के दौरान कहा, 'हम ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए स्पिन विभाग में वैराइटी लाने के लिए युवाओं को अधिक से अधिक मौका देना चाहते हैं। बीते दो सालों में कुलदीप और चहल ने छोटे प्रारूप में शानदार प्रदर्शन किया है। वे निश्चित तौर पर रेस में शामिल हैं लेकिन हमारे पास कुछ और युवा खिलाड़ी हैं, जिन्हें हम आजमाना चाहते हैं।' 

PunjabKesari
प्रसाद ने नवदीप सैनी के अलावा कई और युवाओं खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की। प्रसाद ने आगे कहा, 'छोटे प्रारूप में हमने श्रेयस अय्यर को उभरते हुए देखा है। वह मुश्किल हालात में खेल सकते हैं। साथ ही साथ सैनी, क्रुणाल, वाशिंगटन सुंदर भी छोटे प्रारूप में काफी सकारात्मक हैं।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News