जम्पा की गेंद पर फिर आउट हुए कोहली, बाउंड्री के पास एगर-स्टार्क ने पकड़ा शानदार कैच; Video

punjabkesari.in Friday, Jan 17, 2020 - 06:22 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राजकोट में खेले गए दूसरे वनडे मैच में गेंदबाज एडम जम्पा ने एक बार फिर भारतीय कप्तान विराट कोहली को आउट कर दिया। जम्पा ने वनडे में पांचवीं बार कोहली को आउट किया। लेकिन इस विकेट के लिए जम्पा सहित एश्टन एगर और मिशेल स्टार्क को भी श्रेय जाता है जिन्होंने बाउंड्री लाइन के पास शानदार कैच पकड़ कर सभी को हैरान कर दिया। 

केएल राहुल के साथ बल्लेबाजी कर रहे कप्तान कोहली 44वें ओवर में स्ट्राइक पर थे। इस दौरान जम्पा गेंदबाजी करने उतरे। जम्पा ने जैसे ही 44वें ओवर की पहली गेंद फेंकी तो कोहली ने सिक्सर लगाने के लिए शाॅक खेला। बाउंड्री के पास खड़े एगर ने गेंद पकड़ी लेकिन संतुलन खराब होने के बाद खुद को बाउंड्री के पार जाता देख गेंद बाउंड्री के अंदर फेंक दी और स्ट्राक ने कैच कर लिया। इस तरह कोहली को एक शानदार कैच के बाद पवेलियन लौटना पड़ा। 

कोहली की इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं कोहली की पारी की बात करें तो उन्होंने 76 गेंदों का सामना किया और 6 चौकों की मदद से 78 रन बनाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Related News