कोहली और अनुष्का ने केएल राहुल को निकाला था बुरे वक्त से, जानें कैसे

punjabkesari.in Sunday, Jun 24, 2018 - 04:41 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज केएल राहुल ने आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2014 में अपना पहला टेस्ट मैच खेला था, उस दौरान वह कुछ भी नहीं कर सके थे और मात्र 0 रन बनाकर आउट हो गए। एक टाॅक शो के दौरान राहुल ने बताया कि वह अपने खराब प्रदर्शन से काफी निराश थे, जिसके बाद कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने उनका साथ दिया था। 

हर डेट पर राहुल को ले जाते थे साथ 
राहुल ने बताया, ''मेलबर्न में अनुष्का मैच देखने के लिए आई थी, लेकिन जब मैं आउट हुआ तो काफी निराश था। जिसके बाद वह मेरे कमरे में आई और उन्होंने कहा कि वे मुझे अकेला नहीं बैठने देगी। उस दौरान अनुष्का ने मुझसे कहा कि मैं और कोहली तुम्हें बाहर लेकर चलेंगे।'' 

उन्होंने बताया, ''कई बार ऐसा हुआ है जब कोहली और अनुष्का की डेट पर मैं तीसरे पहिए की तरह रहा, मैं अक्सर दोनों की डिनर डेट पर रहता था और इस दौरान यह दोनों मेरे साथ अपने खराब करियर के बारे में बाते करते रहते थे। धीरे-धीरे मुझे महसूस होने लगा कि मैं अकेला नहीं हूं जोकि अपने पहले ही मैच में फेल हुआ हूं। अगला मैच खेलने में अभी एक हफ्ता बाकी था, दोनों मुझे लेकर हर बार बाहर जाते थे, दोनों ही काफी मजबूत कपल हैं और उनका मुझपर काफी ज्यादा असर है।''



राहुल ने किया दोनों का शुक्रिया अदा
अनुष्का और कोहली का शुक्रिया अदा करते हुए राहुल ने आगे बताया, ''इन दोनों ने मुझे मेरे बुरे दौर से निकाला और जिसके लिए मैं इनका शुक्रिया अदा करता हूं। हम अब भी एक दूसरे के संपर्क में हैं और एक दूसरे को मैसेज भेजते रहते हैं।''

सफलताओं की लगी हरी झंडी
इसके बाद राहुल का प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने सिडनी में अपने करियर के चौथे ही टेस्ट में शतक जड़ कर सभी को हैरान कर दिया था। यही नहीं इसके अलावा पिछले वर्ष उन्हें मोस्ट स्टाइलिश का खिताब भी मिला, उन्होंने लगातार सात अर्धशतक लगाए जिसके साथ ही राहुल ने सर इवर्टन वीक्स, एंडी फ्लावर, शिवनारायण चंद्रपाॅल, कुमार संगाकारा और क्रिस रोजर्स की बराबरी भी कर ली। हाल ही में संपन्न हुए आईपीएल 2018 में उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से सबसे तेज अर्धशतक ठोक दिया था।


  

Punjab Kesari