चिन्नास्वामी के किंग बने कोहली, टी20 क्रिकेट में रच दिया नया इतिहास

punjabkesari.in Wednesday, Apr 26, 2023 - 11:48 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: बुधवार को आईपीएल 2023 के 36वें मुकाबले में कोहली ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि क्यों उन्हें मौजूदा क्रिकेट में सभी फॉर्मेंट का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज माना जाता है। बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए ओपनिंग करने आए कोहली ने 37 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 54 रन बनाए। वहीं कोहली ने इसके साथ चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कर लिया।

विराट कोहली किसी एक मैदान में 3000 टी20 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली के नाम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 3015 रन हो चुके हैं। कोहली ने इसके साथ बांग्लादेशी क्रिकेटर मुशफिकुर रहीम का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। इससे पहले मुशफिकुर रहीम के नाम एक मैदान में सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने का रिकॉर्ड था। उनके नाम शेरे बांग्ला स्टेडियम में कुल 2989 टी20 रन थे, जबकि कोहली ने अब यह रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

एक मैदान में सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने वाले बल्लेबाज

1. विराट कोहली - 3015 (चिन्नास्वामी स्टेडियम)
2. मुश्फिकुर रहीम - 2989 (शेरे बांग्ला स्टेडियम)
3. महमुदुल्लाह - 2813 (शेरे बांग्ला स्टेडियम)
4. एलेक्स हेल्स - 2749 (ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम)
5. तमीम इक्बाल - 2706 (शेरे बांग्ला स्टेडियम)

ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे स्थान पर पहुंचे कोहली

विराट कोहली आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रनों के मामले में दूसरे स्थान पर आ चुके हैं। उन्होंने अब तक आईपीएल 2023 के 8 मुकाबलों में 333 रन बनाएके हैं और वह ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। हालांकि, कोहली अभी भी ऑरेंज कैप की रेस में पहले स्थान पर पहुंचने से काफी दूर हैं। आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन उनके ही टीम के बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस के नाम है। डु प्लेसिस के नाम अब तक 8 मुकाबलों में 422 रन हैं। वहीं डु प्लेसिस और कोहली के नाम अब तक इस आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक भी हैं। ये दोनों खिलाड़ियों 5-5 अर्धशतकों के साथ आईपीएल 2023 शतक लगाने के मामले में संयुक्त पहले स्थान पर हैं, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे 4 अर्धशतकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Recommended News

Related News