कोहली बने प्लेयर ऑफ द मैच. बोले- मैंने पहले ही टीम को ये बात बता दी थी

punjabkesari.in Saturday, Apr 15, 2023 - 08:37 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: शनिवार को आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को 23 रनों से मात दी। इस मैच में बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 175 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में दिल्ली 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 151 रन ही बना पाई। बैंगलोर की और से विराट कोहली ने 34 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 50 रन बनाए। इस शानदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस कोहली ने कहा कि वह टीम को चेंज रूम में बता चुके थे किल जीत के लिए इस पिच पर 175 रन काफी है।

कोहली ने कहा, "मैं वास्तव में अच्छा खेल रहा हूं। मैंने चेंज रूम में लोगों को एक बात बताई कि इस पिच पर 175 रन काफी हैं। यह पिच बाद में काफी धीमा हो गया। हमने उस स्कोर तक पहुंचने के लिए अच्छा किया और हमें विश्वास था कि यह काफी है।  मैं अच्छे शॉट मारने के लिए खुद को बैक करता हूं। जब वे निकलते हैं तो अच्छे लगते हैं।"

मैच की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने विराट कोहली (50 रन) के अर्धशतक के बाद विजयकुमार वैशाख (20 रन देकर तीन विकेट) के शानदार पदार्पण से शनिवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 23 रन से पराजित किया। दिल्ली कैपिटल्स अभी तक पांच मैचों में जीत का खाता भी नहीं खोल सकी है और लगातार पांचवीं हार से तालिका में अंतिम स्थान पर बरकरार है। कुलदीप यादव की अगुआई में दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनरों ने मध्य ओवरों में कसी गेंदबाजी की जिससे एक समय बड़े स्कोर की ओर बढ़ती दिख रही आरसीबी छह विकेट पर 174 रन ही बना सकी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Recommended News

Related News