मिशेल स्टार्क के समर्थन में आए कोहली, कहा- इतने काबिल गेंदबाज की आलोचना मत करो

punjabkesari.in Tuesday, Jan 08, 2019 - 10:39 AM (IST)

सिडनी: भारतीय कप्तान विराट कोहली चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के दौरान मिशेल स्टार्क की इतनी सारी आलोचनाओं से हैरान हैं और उन्होंने कहा कि इतने काबिल गेंदबाज का समर्थन किया जाना चाहिए, उसे हतोत्साहित नहीं करना चाहिए। कोहली ने एक वेबसाइट से कहा, ‘वह काफी कौशल वाला गेंदबाज है। वह मानसिक रूप से सकारात्मक खिलाड़ी है। वर्षों से वह आपका नंबर एक गेंदबाज रहा है।’

कोहली इंडियन प्रीमियर लीग में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के साथ स्टार्क के साथ खेल चुके हैं। भारतीय कप्तान ने कहा, ‘मैं थोड़ा हैरान हूं कि उसकी इतने बड़े स्तर पर आलोचना की जा रही है। ’उन्होंने कहा कि अगर उसका समर्थन नहीं किया गया तो वह दबाव में आ जाएगा और ऑस्ट्रेलिया को नुकसान ही होगा। उन्होंने कहा, ‘अगर वह आपका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं तो आप चीजों को सही करने के लिए उसे समय दो, उस पर दबाव मत बढ़ाओ। क्योंकि आप इतने कौशल वाले खिलाड़ी को गंवाना नहीं चाहोगे जो इतनी प्रतिभा वाला है और आपके लिए मैचों में जीत दिलाता है।’

neel