CWC19: आज के मैच में सचिन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं कोहली, बनेंगे सबसे तेज 11 हजारी

punjabkesari.in Thursday, Jun 13, 2019 - 01:02 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज के मैदान पर ऐसी 2 टीमों के बीच मुकाबला होगा जो अभी तक विश्व कप में एक भी मैच नहीं हारीं हैं। ऐसे में भारत-न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली 57 रन बनाते हैं तो वह 11 हजार रन पूरे करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे।



आपको बतां दे कि सबसे कम पारियों में 11 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर के नाम हैं। सचिन ने 276 पारियों में 11 हजार रन पूरे किए थे। भारत की ओर से 11 हजार या इससे अधिक रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ने बनाए हैं। वहीं दूसरी ओर विराट के पास 222 पारी में यह रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है। अगर विराट ऐसा करते हैं तो वह भारत के तीसरे और दुनिया के 9वें बल्लेबाज बन जाएंगे।

देखें रिकॉर्ड:

सचिन तेंदुलकर (276 पारियां, भारत), रिकी पोटिंग (286 पारियां, ऑस्ट्रेलिया), सौरव गांगुली (288 पारियां, भारत), जैक कैलिस (293 पारियां, दक्षिण अफ्रीका), कुमार संगकारा (318 पारियां, श्रीलंका),  इंजमाम उल हक (324 पारियां, पाकिस्तान), जयसूर्या (354 पारियां, श्रीलंका), महेला जयवर्धने (368 पारियां,  श्रीलंका)।

 

neel