रनों की रफतार के मामले में आगे निकले कोहली, सचिन-लारा को छोड़ा पीछे

punjabkesari.in Sunday, Sep 09, 2018 - 12:05 PM (IST)

नई दिल्लीः साल 2014 के नाकाम दौरे से उबरते हुए भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इस बार शानदार प्रदर्शन कर ना केवल अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया बल्कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान बल्लेबाजी में कई रिकाॅर्ड भी अपने नाम किए। वह सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में पहले पायदान पर तो काबिज हैं ही साथ ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रनों का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया।

सचिन-लारा को छोड़ा पीछे
कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम  पारियों में 18 हजार रन पूरे करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि करियर की 382वीं पारी में हासिल की। कोहली से पहले सबसे तेजी से 18 हजार इंटरनेशनल रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा के नाम दर्ज था। लारा ने 411 पारियों में ये कारनामा किया था। इस मामले में तीसरे पायदान पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर हैं। तेंदुलकर ने 412 पारियों में ये कारनामा किया था। 

18 हजार रन बनाने वाले चौथे भारतीय 
कोहली 18 हजार अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले दुनिया के 15वें और चौथे भारतीय बल्लेबाज हैं। विराट से पहले सचिन तेंदुलकर  (34,357), राहुल द्रविड़(24,208), सौरव गांगुली (18,575) ने 18 हजार इंटरनेशनल रन बनाए हैं। विराट ने सबसे तेजी से 15 हजार से 18 हजार रन तक का सफर पूरा किया है। उन्होंने 15 हजार रन 333 पारियों में, 16 हजार 350 पारियों में, 17 हजार 363 पारियों में और 18 हजार रन 382 पारियों में पूरे किए हैं। 

Mohit