बताैर कप्तान कोहली के बल्ले से बना ऐसा रिकाॅर्ड जो कोई भी नहीं बना सका

punjabkesari.in Saturday, Oct 06, 2018 - 10:46 AM (IST)

नई दिल्लीः जब भी कप्तान विराट कोहली का बल्ला चला, कोई ना कोई रिकाॅर्ड जरूर स्थापित हुआ। विंडीज के खिलाफ राजकोट में पहले टेस्ट की पहली पारी में कोहली ने 139 रनों की पारी खेली। जैसे ही उन्होंने पारी का 121वां रन लिया तो कोहली बताैर कप्तान वो मुकाम हासिल कर गए जो कोई नहीं कर सका। 

ऐसा करने वाले इकलौते कप्तान 
टेस्ट क्रिकेट में लगातार तीन साल हजार रन बनाने वाले कोहली पहले कप्तान बन गए हैं। इससे पहले कोई भी बल्लेबाज कप्तानी के दौरान यह कारनामा नहीं कर पाया था। कोहली साल 2016 में 1215 रन, साल 2017 में 1059 रन जबकि इस साल अब तक वह 1018 रन बना चुके हैं। सचिन ने 2001 और 2002 में ऐसा किया था।

इस मामले में हेडन हैं सबसे आगे
टेस्ट क्रिकेट में लगातार पांच साल हजार या उससे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन के नाम है। हेडन ने साल 2001 से 2005 के बीच टेस्ट क्रिकेट में हजार रन बनाए थे। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ 4 बार यह कारनामा कर दूसरे नंबर पर हैं।

आइए जानें किस बल्लेबाज ने लगातार कितने कैलेंडर इयर में यह कारनामा किया... 
- मैथ्यू हेडन (2001-05) 
- स्टीव स्मिथ (2014-17) 
- मार्कस ट्रेसकोथिक (2003-05) 
- ब्रायन लारा (2003-05) 
- केविन पीटरसन (2006-08) 
- विराट कोहली (2016-18) 

Rahul