WC के सेमीफाइनल मैच को याद करके कोहली हुए भावुक, कहा- हर सुबह चुभती है हार

punjabkesari.in Saturday, Aug 03, 2019 - 01:17 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मिली निराशाजनक हार के बाद टीम इंडिया एक बार फिर से मैदान पर उतरने के लिए तैयार है। भारतीय टीम का वेस्टइंडीज दौरा आज से शुरू हो रहा है। अमेरिका के फ्लोरिडा में भारत और विंडीज के बीच पहला टी-20 मुकाबला खेला जाएगा। ऐसे में इस मैच की पूर्व संध्या पर मीडिया को संबोधित करने आए टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि मैनचेस्टर में न्यूजीलैंड से हारने के बाद हमारे शुरुआती दिन बहुत मुश्किल भरे थे। 


कोहली ने कहा, 'वर्ल्ड कप से बाहर होने जाने के बाद शुरुआती पहला सप्ताह तो काफी मुश्किल रहा था। उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट खत्म न हो जाने तक, हर सुबह जब सोकर उठते थे तो वह सबसे बुरा अहसास होता था।' कोहली ने कहा कि 'हम सभी पेशेवर हैं और हमें आगे बढ़ना था। हर टीम आगे बढ़ती  है।' 


विराट ने आगे कहा, 'वर्ल्ड कप में जो भी हुआ अब हम उससे सहज हैं। कल हमने फील्डिंग सेशन किया यह बेहतर था। टीम के सभी खिलाड़ी उत्सुक थे और सभी आगे के मैच खेलने पर ध्यान दे रहे हैं। मैं मानता हूं कि बतौर टीम यही सबसे बेहतर है कि जितना जल्दी हो सके उतनी जल्दी आप मैदान पर लौट आएं।' 

neel